छत्तीसगढ़ में खुलेंगी 67 नई शराब दुकानें, प्रीमियम स्टोर्स का भी आगाज!
CG News : छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2025 से 67 नई शराब दुकानें खोली जा रही हैं. नई आबकारी नीति में नई दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रीमियम शॉप के संचालन की भी अनुमति दी गई है. नई 67 दुकानें खुलने से दुकानों की संख्या बढ़कर 741 हो जाएगी.
CG News : छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2025 से 67 नई शराब दुकानें खोली जा रही हैं. नई आबकारी नीति में नई दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ ही प्रीमियम शॉप के संचालन की भी अनुमति दी गई है. नई 67 दुकानें खुलने से दुकानों की संख्या बढ़कर 741 हो जाएगी.
आबकारी नीति 2025-26 के तहत नई शराब दुकानें खोली जाएंगी और पुरानी दुकानों को उन क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां वर्तमान में कोई शराब दुकान नहीं है। इससे शराब की तस्करी व अन्य राज्यों से आने वाली शराब को रोकने में मदद मिल सकेगी। इतना ही नहीं शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी भी होगी। तत्संबंध में कलेक्टर को 1 अप्रैल 2025 से पहले आयुक्त आबकारी को प्रस्ताव भेजना होगा।
khulasapost@gmail.com