मात्र 1299 रुपये में पोर्टबल ‘एसी’, गर्मी में लग जाएगी सर्दी!

Cheapest Portable Mini AC : सूरज का पारा बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी कहर ढा रही है। साल 2024 में पूरे उत्तर भारत में हीटवेव चलने का अनुमान है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं।

मात्र 1299 रुपये में पोर्टबल ‘एसी’, गर्मी में लग जाएगी सर्दी!

Cheapest Portable Mini AC : सूरज का पारा बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी कहर ढा रही है। साल 2024 में पूरे उत्तर भारत में हीटवेव चलने का अनुमान है। ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं। एयर कंडीशनर (AC), कूलर और पंखों की बात करें तो इनकी बिक्री गर्मी में बढ़ जाती है। ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर लोग जमकर एसी खरीद रहे हैं ताकि कम से कम घरों में रहने पर राहत मिल सके। हम आपको बता रहे हैं ऐमजॉन इंडिया पर मिलने पर सबसे सस्ते पोर्टेबल मिनी एसी के बारे में…

ACCU SHOP Portable AC Mini Cooler Price

ऐमजॉन पर मिल रहे इस पोर्टेबल एसी, मिनी, कूलर को 1300 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इस वाटर कूलर एसी को ऐमजॉन पर 1299 रुपये में लिस्ट किया गया है।

ACCU SHOP Portable AC Mini Cooler Features

बेहद सस्ता यह एयर कूलर फैन 5 स्प्रे डिजाइन के साथ आता है। इसमें 600ml बड़ा एक वाटर टैंक है। दावा किया गया है कि यह 2-6 घंटे तक लगातार पानी की बौछारें फेंकता रहता है। अगर आप चाहें तो खुशबूदार माहौल के लिए इसमें एरोमा ऑइल भी डाल सकते हैं। इस पोर्टेबल फैन में 3 विंड स्पीड (लो-मीडियम-हाई) मिलती हैं ताकि गर्मी के दिनों में ठंडक मिल सके। इसके अलावा टाइमर सेट करने के लिए भी तीन ऑप्शन मिलते हैं।

सबसे खास बात है कि आप इसे यूएसबी पोर्ट वाले किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर फैन में शोर बहुत कम होता है। इस वाटर कूलर फैन को आप प्लग इन करके यूज कर सकते हैं।

मिनी पर्सनल एयर कंडीशनर फैन 8.3Lx3.5Wx10.2H इंच के पोर्टेबल साइज़ में आता है। आप इस एसी फैन को ऑफिस, लिविंग रूम, किचन, स्टडी,होम या आउटडोर पिकनिट के लिए यूज कर सकते हैं।

नोट- आपको बता दें कि यह डिवाइस रेगुलर एयर कंडीशनर नहीं है, लेकिन यह एक आम फैन और कूलर से भी ज्यादा ठंडक देता है।