'सिकंदर' के बीच छाई ये फिल्म, खतरे में सलमान का स्टारडम?
Most Awaited Movie of Sunny Deol : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 24 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, और 24 घंटें के अंदर इसके व्यूज 14 मिलियन पार कर चुके हैं. ट्रेलर के सामने आते ही सनी देओल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Most Awaited Movie of Sunny Deol : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 24 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया, और 24 घंटें के अंदर इसके व्यूज 14 मिलियन पार कर चुके हैं. ट्रेलर के सामने आते ही सनी देओल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
नई दिल्ली. 30 मार्च 2025 को यानी ईद के मौके पर बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसी बीच, 24 मार्च को सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं.

4 दिन बाद सलमान की 'सिकंदर' रिलीज होने वाली है, वहीं इसी बीच अब सनी देओल की फिल्म 'जाट' की चर्चा तेज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लोग यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स पर लिख रहे हैं कि सनी देओल सबका रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं.

वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'क्या बात है सनी पाजी शानदार जबरदस्त छा गए, एक्शन सीन और डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त भौकाल बना देगी. ऐसे एक्शन सीन दिल दहला देंगे... जय हो'. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सलमान, शाहरुख और आमिर.. सनी देओल के आगे कुछ भी नहीं हैं.

'सिकंदर' के ट्रेलर से ज्यादा पसंद सनी देओल की 'जाट' के ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है. ऐसा न हो कि 'सिकंदर' के 10 दिन सिनेमाघरों में आते ही 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर छा जाए. ऐसे में सलमान के पास सिर्फ 10 दिन ही बचता है, यानी 10 दिनों में 'सिकंदर' जितना चाहे कमाई कर ले, उसके बाद सनी देओल की दहाड़ सुनाई देगी.

सनी देओल का नाम आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्टा में शुमार है. सनी देओल पिछले 4 दशकों से लगातार फिल्मों में काम करते नजर आ रहे हैं, हालांकि उनका फिल्म करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.

साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'गदर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई, लेकिन इस फिल्म के बाद उनका करियर लगातार गिरता चल गया. 'गदर' के बाद उनके हाथ सिर्फ फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में ही लगी.

वहीं, साल 2023 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दी, जिसने उनका खोया हुआ स्टारडम उन्हें वापस दिलाया और उस फिल्म का नाम था 'गदर 2'. इस फिल्म ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा मचाया था.

फिल्म 'गदर 2' में वर्ल्डवाइड 600 से ज्यादा करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर डाली थी. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. अब 2 साल बाद, एक बार फिर सनी फिल्म 'जाट' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और इसके ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों के बीच इस फिल्म बज काफी बना हुआ है.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com