रोंगटे खड़े कर देगा 'केसरी-2' का टीजर, शौर्य की नई गाथा होगी शुरू!

KESARI CHAPTER 2 : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी-2' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया है। फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था लेकिन इस पार्ट की कहानी पिछले पार्ट से अलग होगी। पिछली लड़ाई जहां जंग के मैदान में दिखाई गई थी, वहीं यह लड़ाई कोर्ट में होगी। फिल्म का टीजर शुरू होता है जालियावाला बाग की फायरिंग वाले सीन से जिसे दिखाया नहीं गया है।

रोंगटे खड़े कर देगा 'केसरी-2' का टीजर, शौर्य की नई गाथा होगी शुरू!

KESARI CHAPTER 2 : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी-2' का टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया है। फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था लेकिन इस पार्ट की कहानी पिछले पार्ट से अलग होगी। पिछली लड़ाई जहां जंग के मैदान में दिखाई गई थी, वहीं यह लड़ाई कोर्ट में होगी। फिल्म का टीजर शुरू होता है जालियावाला बाग की फायरिंग वाले सीन से जिसे दिखाया नहीं गया है। स्क्रीन ब्लैक हो जाती है और डिसक्लेमर आता है, "यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं हैं।" बैकग्राउंड से गोलीबारी की आवाजें और लोगों की चीख-पुकार सुनाई देती है।

रोंगटे खड़े कर देगा 'केसरी-2' का टीजर

टीजर में दिखाया गया है कि यह सिर्फ 30 सेकेंड के गोलीबारी थी, लेकिन जालियावाला बाग में अंग्रेजों ने पूरे 10 मिनट तक गोलियां चलाई और फिर 12 घंटे तक जख्मियों को बाग में बंद रखा, ताकि गिद्ध उन्हें खा सकें। उन चीखों के बीच एक ललकार उठी। इसी लाइन के साथ अक्षय कुमार की एंट्री होती है जो एक वकील के किरदार में नजर आते हैं। अक्षय कुमार अंग्रेजों की इस बर्बरता के खिलाफ कानूनी लड़ाई का मोर्चा खोल देते हैं। फिल्म की कहानी साल 1919 के वक्त में सेट की गई है। बाकी चीजें ट्रेलर में साफ की जाएंगी।

फिर वकील के अवतार में दिखेंगे अक्षय

खिलाड़ी कुमार ने खुद फिल्म का टीजर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, "उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि उन्हें कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को जरूर जानना चाहिए। हौसले के रंग में रंगी एक क्रांति।" टीजर के साथ ही अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म सिनेमाघरों में 18 अप्रैल को रिलीज होगी। मालूम हो कि अक्षय जॉली 'एलएलबी-3' में भी वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं। टीजर धड़कनें बढ़ा देने वाला है और कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली मालूम देती है। लेकिन इस पर पब्लिक का रिएक्शन कैसा है? चलिए जानते हैं।

टीजर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन

अक्षय कुमार की पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ओह माय गॉड।" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "यह बहुत पावरफुल, इंटेन्स और हिलाकर रख देने वाली फिल्म लग रही है। अभी से इस फिल्म का इंतजार रहेगा।" एक फैन ने लिखा- कॉन्टेंट कुमार इज बैक। वहीं दूसरे ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत तगड़ा है। एक फैन ने लिखा- बहुत इंट्रेस्टिंग लग रही है। सच में गजब फिल्म बनाई है। इंतजार रहेगा इसका। कुल मिलाकर ज्यादातर फॉलोअर्स का टीजर पर रिस्पॉन्स पॉजिटिव ही रहा है।(एजेंसी)