बिना सामने आए वार करेगी STF, हाईटेक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस
बिहार : में बढ़ते अपराध से लगातार विपक्ष के हमले झेल रही नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के लिए कुछ फोर्स के लिए सेफ लेकिन अपराधियों के लिए जानलेवा हथियार खरीदने की मंजूरी दी है।

बिहार : में बढ़ते अपराध से लगातार विपक्ष के हमले झेल रही नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के लिए कुछ फोर्स के लिए सेफ लेकिन अपराधियों के लिए जानलेवा हथियार खरीदने की मंजूरी दी है। एसटीफ घर के अंदर छिपे अपराधियों को वॉल रडार से गिन सकेगी। एनकाउंटर के दौरान क्रिमिनल पेड़, दीवार या किसी कोने की ओट लेकर फायरिंग कर रहा हो तो बिना सामने आए उसे कॉर्नर शॉट हथियार से अचूक तरीके से ठोक सकेगी। इजरायल में बना कॉर्नर शूट सिस्टम कई देशों में इस्तेमाल हो रहा है। भारत में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) दोनों चीज बनाता है।
गृह विभाग ने एसटीएफ के लिए करीब एक दर्जन तरह के अत्याधुनिक हथियारों की खरीद को लेकर पांच करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से एक वॉल रडार सिस्टम, दो कॉर्नर शॉट वेपन, दस नाइट विजन डिवाइस, 50-50 एलईडी ड्रैगन लाइट और वॉकी-टॉकी, 80 हल्के टेंट सहित कई सुरक्षा उपकरण और हथियार की खरीद होगी।
वॉल रडार सिस्टम से दीवारों के पीछे छिपे अपराधियों पर भी वार करना आसान होगा। इससे मकान में छिपे अपराधियों की सटीक जानकारी मिलेगी। वॉल रडार 20 मीटर दूर से 12 इंच की मोटी दीवार के पार झांक सकता है। यह 13 मीटर दूर से 18 इंच की सामान्य दीवार और 8 मीटर दूर से 18 इंच की डबल मजबूत दीवार के बार भी देख सकता है। इससे अपराधियों के ठिकाने पर घर के अंदर छुपे क्रिमिनल पर ऐक्शन लेने में काफी मदद मिलेगी।
कॉर्नर शॉट हथियार जवान को सामने आए बगैर ही क्रिमिनल को मार गिराने की ताकत देगा। इसमें एक कैमरा, स्क्रीन और ट्रिगर होता है, जिससे चलाने वाला सुरक्षित स्थान से ही लक्ष्य पर सटीक निशाना लगा सकता है। हथियार का अगला हिस्सा तो अपराधी को दिखेगा लेकिन कौन चला रहा है वो नहीं दिखेगा। जबकि चलाने वाला कैमरे के जरिए स्क्रीन पर अपराधी को देखता रहेगा। इनके अलावा अंधेरे में ऑपरेशन के लिए 10 नाइट विजन डिवाइस भी खरीदी जा रही है। एसटीएफ को 10 यूनिट नॉन लीथल इनकैपेसिटिंग डिवाइस (एनएलआइडी) भी मिलेगी जो अपराधी पर गोली चलाए बिना, उसको निष्क्रिय करने में मदद करेगी।(एजेंसी)