खरसिया में जल्द होगा रेल रोको आंदोलन
रायगढ़ : भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी ने आज खरसिया रेल्वे स्टेशन मास्टर को रेल महाप्रबंधक बिलासपुर के नाम से खरसिया नगर के घनी आबादी के बीच अवैध रूप से चल रहे कोयला साइडिंग को तत्काल जनहित में बंद करने की मांग को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए एक ज्ञापन सौंपा है
स्वच्छ खरसिया ग्रीन खरसिया का सपना आखिर कैसे होगा पूरा
खरसिया नगर को लगा काला ग्रहण
रायगढ़ : भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी ने आज खरसिया रेल्वे स्टेशन मास्टर को रेल महाप्रबंधक बिलासपुर के नाम से खरसिया नगर के घनी आबादी के बीच अवैध रूप से चल रहे कोयला साइडिंग को तत्काल जनहित में बंद करने की मांग को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए एक ज्ञापन सौंपा है
खरसिया नगर के घनी आबादी के बीच में अवैध रूप से चल रहे कोयला साइडिंग को रेल्वे जल्द बंद नहीं करती है पंद्रह दिनों के बाद खरसिया की जनता के साथ एक दिवसी धरना प्रदर्शन करते हुए रेल्वे के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा बिलासपुर रेल प्रशासन के अधिकारी खरसिया की जनता के जनहित की मांगों को अनदेखा करेंगे तो फिर होगा बड़ा रेल रोको आंदोलन
खरसिया में रेल्वे के खिलाफ जनता जनता में तीव्र आक्रोश जनता की जनहित की मांगों समय रहते रेल्वे के अधिकारी नहीं पूरा करेंगे तो खरसिया के जनता के भारी आक्रोश का सामना करने को तैयार रहे
khulasapost@gmail.com