"IPL 2025: विराट कोहली सिर्फ 17 रन दूर, बनेगा नया रिकॉर्ड!"

IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर होंगे, क्योंकि उनकी टीम RCB इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 20 में MI से भिड़ेगी.

"IPL 2025: विराट कोहली सिर्फ 17 रन दूर, बनेगा नया रिकॉर्ड!"

IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर होंगे, क्योंकि उनकी टीम RCB इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर 20 में MI से भिड़ेगी.

13000 टी20 रनों से 17 कदम दूर

दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली T20 में 13000 रन बनाने से सिर्फ 17 रन दूर हैं और आज एमआई के खिलाफ मैच में वह 17 रन बना लेते हैं तो, वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. कोहली ने अब तक 402 T20 मैचों में 41.47 की औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 12983 रन बनाए हैं.

क्रिस गेल (14,562), एलेक्स हेल्स (13,610), शोएब मलिक (13,537) और कीरोन पोलार्ड (13,637) टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं. कोहली पिछले कुछ सालों से फ्रेंचाइजी की बल्लेबाजी इकाई के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं.

IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन

आईपीएल के इस 18वें सीजन में, कोहली ने आरसीबी के लिए खेले गए 3 मैचों में 59 नॉट आउट, 31 और 7 रन की पारियां खेली हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 48.50 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 मुकाबलों में 97 रन बनाए हैं.

आरसीबी वर्तमान में 3 मुकाबलों में 2 जीत और 4 प्वाइंट अर्जित करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले दो मैच जीतने के बाद, फ्रैंचाइजी को गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

विराट का टी20I करियर

विराट कोहली का टी20 करियर बेहद शानदार रहा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन, वह आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विराट के नाम 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन दर्ज हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है.(एजेंसी)