बुरे फंसे एलन मस्क! आरोपों के बीच दिया ऐसा जवाब, मुंह छिपाने की बजाय किया खुलासा
Elon Musk : टेस्ला और एक्स के मुखिया एलन मस्क का नाम उसी कुख्यात फाइनेंसर और सेक्स ऑफेंडर जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज़ों में सामने आया है. इन फाइलों में कथित तौर पर मस्क और एपस्टीन के बीच संपर्क का उल्लेख है.
Elon Musk : टेस्ला और एक्स के मुखिया एलन मस्क का नाम उसी कुख्यात फाइनेंसर और सेक्स ऑफेंडर जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेज़ों में सामने आया है. इन फाइलों में कथित तौर पर मस्क और एपस्टीन के बीच संपर्क का उल्लेख है. डॉक्यूमेंट की नई खेप के बाद से अमेरिका की राजनीति में हलचल मच गई लेकिन खुद एलन मस्क पर इसका कोई खास असर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी को सौंपे गए दस्तावेजों में दिसंबर, 2014 का जिक्र है, जिसमें मस्क को एपस्टीन के निजी आइलैंड पर बुलाए जाने की बात दर्ज है. फाइलों में एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी पाया गया है, जिसमें लिखा गया है – ‘क्या यह अब भी होने वाला है?’ जब इसके बारे में एलन मस्क को पता चला, तो बदले में उन्होंने मुंह छिपाने के बजाय सोशल मीडिया पर दुनिया के सामने टिप्पणी की.
मस्क ने दिया दिलचस्प जवाब
एपस्टीन फाइल्स में एलन मस्क का नाम सामने आते ही सोशल मीडिया पर ये बात वायरल होने लगी. इस पूरे मामले पर जब बहस शुरू हुई तो मस्क ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ कहा – ‘ये झूठ है.’ उन्होंने इससे ज्यादा इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
एक्स पर एक यूजर ने आरोप लगाया कि मीडिया बार-बार एलन मस्क को निशाना बनाने के लिए नई कहानियां गढ़ता है. यूजर ने लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी और उससे जुड़े मीडिया समूह मस्क को खतरा मानते हैं, क्योंकि वह भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं और सो कॉल्ड नैरेटिव को चुनौती देते हैं.
और किस-किसका नाम आया?
सिर्फ एलन मस्क ही नहीं बल्कि इस इंटरनेशनल सेक्स ट्रैफिकिंग रिंग में कुछ और नए नाम जुड़े हैं. इसमें टेक लीडर पीटर थेल और पॉलिटिकलर ऑपरेटिव स्टीव बेनन का भी नाम जुड़ गया है. पीटर थेल सिलिकॉन वैली के चर्चित कारोबारी और निवेशक हैं, जो PayPal और Palantir जैसी कंपनियों के को-फाउंडर हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के शुरुआती समर्थकों में से रहे हैं. वहीं स्टीव बेनन पूर्व व्हाइट हाउस चीफ स्ट्रैटेजिस्ट और मीडिया कंपनी Breitbart News के प्रमुख रहे हैं. बेनन ट्रंप की चुनावी रणनीतियों के पीछे अहम दिमाग माने जाते हैं और कट्टरपंथी दक्षिणपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं.(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com