YouTube पर देख कमरे में उगाई दुनिया की सबसे महंगी फसल, पहली ही बार में कमाए 2 लाख!

नासिक : पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं भी हर क्षेत्र में सफलता की ओर बढ़ रही हैं. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं अग्रणी हैं. ऐसी ही एक कहानी नासिक की ज्योति सूर्यवंशी की है. ज्योति ने अपने घर की एक दस बाय दस की कमरे में केसर की खेती का सफल प्रयोग किया है. इससे उन्हें लाखों की कमाई हो रही है.

YouTube पर देख कमरे में उगाई दुनिया की सबसे महंगी फसल, पहली ही बार में कमाए 2 लाख!

नासिक : पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं भी हर क्षेत्र में सफलता की ओर बढ़ रही हैं. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं अग्रणी हैं. ऐसी ही एक कहानी नासिक की ज्योति सूर्यवंशी की है. ज्योति ने अपने घर की एक दस बाय दस की कमरे में केसर की खेती का सफल प्रयोग किया है. इससे उन्हें लाखों की कमाई हो रही है.

बता दें कि ज्योति ने एमए बीएड तक की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने नौकरी पाने की भी कोशिश की, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. घर पर ही कुछ न कुछ करती रहीं. उन्होंने ब्यूटी पार्लर भी शुरू किया, लेकिन कोरोना के कारण उन्हें यह काम बंद करना पड़ा. ज्योति को बचपन से ही पौधे लगाने का शौक था, इसलिए वे घर में विभिन्न पौधों के रोपण करती रहती थीं. इसी माध्यम से उन्होंने घर में मशरूम भी उगाकर बेचना शुरू किया.

यूट्यूब देखते समय केसर की खेती का वीडियो मिला

ज्योति को यूट्यूब देखते समय केसर की खेती का वीडियो मिला और उन्होंने सोचा कि वे भी अपने घर में यह प्रयोग कर सकती हैं. इसके बाद उन्होंने इस पर पूरी तरह से अध्ययन किया. फिर अपने पति को यह विचार बताया. उनके पति ने भी इस विचार का समर्थन किया और उन्होंने केसर की खेती करने का निर्णय लिया. गौरतलब है कि केसर दुनिया की सबसे महंगी फसल है. केसर को ‘लाल सोना’ भी कहा जाता है.

केसर के पौधे केवल कश्मीर में ही मिलते हैं

इस खेती के लिए आवश्यक केसर के पौधे केवल कश्मीर से ही मिलते हैं, इसलिए उन्होंने कश्मीर जाकर ये पौधे नासिक लाए. इसके बाद घर की एक कमरे में इन पौधों को सही तरीके से लगाना शुरू किया.

ज्योति ने बताया कि केसर की खेती ऐसी है कि इसमें आपको केवल एक बार ही निवेश करना होता है. इसके बाद ये पौधे खुद-ब-खुद बढ़ते रहते हैं. पहली बार में मैंने इसमें 5 लाख का निवेश किया और पहली ही बार में केसर से मुझे 2 लाख की कमाई हुई.

इसके अलावा उन्होंने इस पर पूरी तरह से अध्ययन किया. इसके लिए आवश्यक सभी जानकारी उनके पास होने के कारण उन्होंने दूसरों की भी मदद करना शुरू किया है. किसी भी महिला को इस क्षेत्र में आने की इच्छा हो तो उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन ज्योति से मिल सकता है. उनका फेसबुक और यूट्यूब पर ड्रायवन अग्रो नाम से पेज भी है, जहां उन्होंने अधिक जानकारी दी है.(एजेंसी)