राजनांदगांव में करोड़ों की ठगी करने वाला पिता-पुत्र गिरोह पुलिस के शिकंजे में
Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अनाज व्यापारियों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हुए पिता-पुत्र को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। दोनों को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।
Rajnandgaon News : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अनाज व्यापारियों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर फरार हुए पिता-पुत्र को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है। दोनों को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरविंद जैन और उनका पुत्र शिवम जैन हैं।
ये दोनों स्थानीय बसंतपुर कृषि उपज मंडी में लंबे समय से अनाज का कारोबार करते थे। व्यापारियों से आपसी लेनदेन और भरोसे के रिश्ते बनाकर उन्होंने मंडी के कई पुराने कारोबारियों से बड़ी रकम उधार ली थी। बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र ने मिलकर करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए तक की ठगी की और फिर अचानक फरार हो गए।
बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शहर के कई अनाज व्यापारियों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि अरविंद जैन और शिवम जैन ने अनाज सप्लाई और एडवांस भुगतान के नाम पर रकम ली, लेकिन डिलीवरी देने से पहले ही दोनों परिवार समेत गायब हो गए। पुलिस ने जब दोनों की तलाश शुरू की, तो उनका राजनांदगांव स्थित देवानंद जैन स्कूल के पास का ठिकाना बंद मिला। मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ थे। इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की। जांच में पता चला कि पिता-पुत्र बेंगलुरु में एक किराए के मकान में रह रहे हैं। टीम ने बेंगलुरु पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया और शुक्रवार सुबह राजनांदगांव लेकर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई व्यापारियों से लाखों रुपए उधार लेने की बात स्वीकार की है। हालांकि उन्होंने रकम लौटाने का दावा किया, लेकिन अधिकांश व्यापारी अब तक अपने पैसे वापस नहीं पा सके हैं। पुलिस का कहना है कि अब तक छह से अधिक व्यापारियों ने धोखाधड़ी की पुष्टि की है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद कुछ अन्य व्यापारी भी थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराने लगे हैं।
थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420 IPC) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने कई कारोबारियों से एडवांस रकम लेकर फर्जी बिल और वादों के सहारे उन्हें ठगा। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को शक है कि पिता-पुत्र ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह की ठगी की हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य राज्यों के व्यापारिक नेटवर्क से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी व्यापारी को इनके खिलाफ शिकायत करनी है, तो वह बसंतपुर थाना या जिला आर्थिक अपराध शाखा से संपर्क कर सकता है। वहीं, स्थानीय व्यापार मंडल ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और जल्द से जल्द ठगे गए पैसों की वसूली की मांग की है।(एजेंसी)
khulasapost@gmail.com