दुर्घटनाओं के बावजूद वाहन चालकों ने नहीं लिया सबक

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 27 मार्च। जिला पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा के संबंध में लगातार चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद जिला में लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते जिले के विभिन्न मार्गों में सडक़ दुर्घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अधिकांश मामलों में वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट बाइक चलाने लापरवाही पूर्वक एवं ओवरलोड सामान भर कर वाहन चालन प्रमुख कारण थे। इसके अलावा मालवाहकों में सवारी ढोने का चलन भी बहुत अधिक बढ़ चुका है। प्रतिदिन सडक़ों पर ऐसी दुर्घटनाओं छोटे बड़े मॉल वाहकों में धड़ल्ले से सवारी ढोने का कार्य किया जा रहा है। यदि पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों कार्रवाई नहीं किया गया तो गंभीर हादसे से घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि गत वर्ष फरवरी माह में दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राम खमरिया के पास घटित दुर्घटना में माल वाहक में सवार एक ही परिवार के 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। सभी व्यक्ति चौथिया के कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम अर्जुनी पहुंचे हुए थे। जिन्हें ट्रक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं मार्च माह में ग्राम तुरतुररिया पहुंच मार्ग पर ट्रैक्टर के पलट जाने से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे चार व्यक्तियों की ट्रैक्टर पलट जाने से ट्राली में दबकर मौत हो गई थी।

दुर्घटनाओं के बावजूद वाहन चालकों ने नहीं लिया सबक
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 27 मार्च। जिला पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा के संबंध में लगातार चलाए जा रहे अभियानों के बावजूद जिला में लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके चलते जिले के विभिन्न मार्गों में सडक़ दुर्घटनाओं के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अधिकांश मामलों में वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट बाइक चलाने लापरवाही पूर्वक एवं ओवरलोड सामान भर कर वाहन चालन प्रमुख कारण थे। इसके अलावा मालवाहकों में सवारी ढोने का चलन भी बहुत अधिक बढ़ चुका है। प्रतिदिन सडक़ों पर ऐसी दुर्घटनाओं छोटे बड़े मॉल वाहकों में धड़ल्ले से सवारी ढोने का कार्य किया जा रहा है। यदि पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों कार्रवाई नहीं किया गया तो गंभीर हादसे से घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि गत वर्ष फरवरी माह में दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्राम खमरिया के पास घटित दुर्घटना में माल वाहक में सवार एक ही परिवार के 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। सभी व्यक्ति चौथिया के कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम अर्जुनी पहुंचे हुए थे। जिन्हें ट्रक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया था। वहीं मार्च माह में ग्राम तुरतुररिया पहुंच मार्ग पर ट्रैक्टर के पलट जाने से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे चार व्यक्तियों की ट्रैक्टर पलट जाने से ट्राली में दबकर मौत हो गई थी।