Jai Santoshi Maa : 1975 में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी थी, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी 20 गुना ज्यादा कमाई

Jai Santoshi Maa : साल 1975 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसकी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया था. कमाल की बात ये है कि इसमें कोई सुपरस्टार नहीं था. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसने कमाई के मामले में 48 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. 

Jai Santoshi Maa : 1975 में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी थी, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी 20 गुना ज्यादा कमाई

Jai Santoshi Maa : साल 1975 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसकी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया था. कमाल की बात ये है कि इसमें कोई सुपरस्टार नहीं था. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसने कमाई के मामले में 48 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. 

कमाल की बात है कि फिल्म में कोई बड़ा हीरो नहीं था और ना ही इसे बिग बजट में बनाया गया था, लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया था. यहां तक कि बहुत कम बजट में बनी फिल्म ने अमिताभ बच्चन की मूवी को भी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया था. उस मूवी का नाम है 'जय संतोषी मां'

बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा साल 1975

1975 एक ऐसा साल रहा है, जो बॉलीवुड के लिए बेहद शानदार साबित हुआ था. 'शोले', 'दीवार', 'संन्यासी' और 'धर्मात्मा' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. लेकिन जैसे ही 'जय संतोषी मां' फिल्म रिलीज हुई तो सबके होश उड़ गए थे. ये माता संतोषी पर बनी एक धार्मिक फिल्म थी जिसमें आशीष कुमार, भरत भूषण और अनीता गुहा जैसे सितारों ने काम किया था. 'जय संतोषी मां' को बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कहा जाता है.

25 लाख रुपये की लागत में बनी थी फिल्म

'जय संतोषी मां' फिल्म 30 मई, 1975 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन विजय शर्मा ने किया था. मूवी के लिए उषा मंगेशकर ने महेंद्र कपूर के साथ मिलकर भक्ति गाने गाए थे. मशहूर कवि प्रदीप ने गानों के लिरिक्स लिखे थे. कमाल की बात ये है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने सिर्फ 25 लाख रुपये खर्च किए थे और कमाई कई गुना ज्यादा हुई थी.

मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर छापे थे 5 करोड़ 

रिलीज के बाद 'जय संतोषी मां' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. ऑडियंस ने इस मूवी पर अपना जमकर प्यार लुटाया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, जिससे हिसाब लगाया जा सकता है कि इसने मेकर्स को 20 गुना ज्यादा पैसा कमाकर लैटाया था. 

अमिताभ बच्चन की 'दीवार' को चटा दी थी धूल

'जय संतोषी मां' (Jai Santoshi Maa) साल 1975 की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म साबित हुई थी. पहले नंबर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म 'शोले' (Sholay) थी और दूसरे नंबर पर 'जय संतोषी मां' ने कब्जा कर लिया था. हैरानी की बात ये है कि 'जय संतोषी मां' ने कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' को भी पीछे छोड़ दिया था.

1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म जय संतोषी मां में मुख्य किरदार सत्यवती व्यास को जीने वाली एक्ट्रेस कानन कौशल जी का आज जन्मदिन है। कानन कौशल जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। #kanankaushal #happybirthday