America: डोनाल्ड ट्रंप पर, देश के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का लगा आरोप

America: डोनाल्ड ट्रंप पर, देश के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का लगा आरोप

America अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। वर्ष 2020 में चुनाव के नतीजे पलटने के आरोप में कोर्ट ने उनके खिलाफ तीसरी बार आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव के नतीजे पलटने और सत्ता के हस्तांतरण के विफल प्रयास का आरोपी ठहराया है।

इसमे ट्रंप पर चार आरोप हैं, पहले अमेरिका को धोखा दने की कोशिशी, दूसरा सरकारी कामकाज में बाधा डालने की साजिश, तीसरा आधिकारिक कार्वाई में बाधा डालना और लोगों के अधिकारों के खिलाफ साजिश करना। ट्रंप के खिलाफ यह तीसरा आपराधिक मामला है। ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं। गुरुवार को ट्रंप को जिला न्यायाधीश के सामने फिर से पेश होना है। ट्रंप के खिलाफ यह मामला ऐसे समय आया है जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पद की होड़ चल रही है। विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ साजिश रची थी, आधिकारिक कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की थी। बता दें कि इस मामले में ट्रंप गुरुवार को वॉशिंगटन डीसी की कोर्ट में पेश होंगे।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इस पूरी लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने मांग की है कि उन्हें गोपनीय दस्तावेज दिखाए जाएं। उन्होंने वकील के जरिए स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को चुनौती देते हुए इसे दिखाने की मांग की है। आरोप है कि ट्रंप ने गलत तरीके से इन दस्तावेजों को अपने पास रखा था। लेकिन ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज किया है।