सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी कर ली

जलगांव : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सुरक्षाकर्मी प्रकाश कापड़े रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) से

सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी कर ली

जलगांव : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सुरक्षाकर्मी प्रकाश कापड़े रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) से था और अभी जामनेर शहर में अपने पैतृक घर में था। वहीं इस सुरक्षाकर्मी ने सरकारी बंदूक से अपने को सिर में गोली मार ली। इस सुरक्षाकर्मी के परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी तथा दो नाबालिग बच्चे, एक भाई और अन्य सदस्य हैं।

इस मामले को लेकर जामनेर थाने के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर किरण शिंदे ने कहा कि ये घटना गत रात 1.30 बजे की है। इस सुरक्षाकर्मी ने ये आत्मधाती कदम क्यों उठाया अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। शिंदे ने कहा, शुरुआती जांच से लगता है कि उसने निजी कारणों से यह कदम उठाया है हालांकि हम पूरे मामले को देखेंगे। कापड़े का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जामनेर पुलिस ने हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले को लेकर उसके परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और जान-पहचान के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।(एजेंसी)