Nuh Violence: नूंह की हिंसा से सुलगा हरियाणा, होमगार्ड के दो जवानों सहित 4 लोगों की मौत, धारा 144 लागू 

Nuh Violence: नूंह की हिंसा से सुलगा हरियाणा, होमगार्ड के दो जवानों सहित 4 लोगों की मौत, धारा 144 लागू 

Nuh Violence : हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोके जाने से भड़की हिंसा की आग से गुरुग्राम के सोहना और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ गए। इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित 4 लोगों की मौत हो गई और 10 पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को नूंह भेजे जाने के साथ ही, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। नूंह समेत गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में अब भी हालात तनावपूर्ण हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने और धारा-144 लगाने के साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि, नूंह में कल भीड़ ने बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद जुलूस में शामिल कई वाहनों आग लगा दी थी। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

फरीदाबाद और पलवल में भी धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद
Nuh Violence Live : नूंह हिंसा का असर फरीदाबाद और पलवल में भी देखने को मिल रहा है। दोनों जिलों में धारा-144 लागू करने के साथ रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते फरीदाबाद में लोगों को सुबह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।