Train Fire News : भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में लगी आग 10 लोगों कीजलकर मौत 20 घायल, देखे पूरी खबर

तमिलनाडु : भारत गौरव ट्रेन में आग लगने से 10 या‎त्रियों की जलकर मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ‎‎मिली जानकारी के अनुसार ‎जिस कोच में आग लगी

Train Fire News : भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में लगी आग 10 लोगों कीजलकर मौत 20 घायल, देखे पूरी खबर

तमिलनाडु : भारत गौरव ट्रेन में आग लगने से 10 या‎त्रियों की जलकर मौत हो गई है। वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ‎‎मिली जानकारी के अनुसार ‎जिस कोच में आग लगी वह ‎किसी प्रायवेट पार्टी ने बुक ‎किया था, ‎जिसमें चाय बनाने के दौरान गैस ‎सिलेंडर से आग लग गई। हालां‎कि अभी जांच चल रही है, इस‎लिए पुख्ता कारण अभी सामने नहीं आया है। इधर रेलवे ने मृतकों के प‎रिजनों को 10-10 लाख रुपये आ‎‎र्थिक सहायता को मंजूरी दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है। ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किमी दूर रुक गई। एक डिब्बे से शुरू हुई आग की लपटें तेजी से अगल-बगल के डिब्बे तक फैल गईं। 

बड़ी खबर LIVE: जम्मू में टोल प्लाजा को लेकर विरोध तेज, आज बंद का ऐलान,  कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों का समर्थन

आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी के बीच यात्रियों ने तुरंत ट्रेन को खाली कर दिया और नीचे उतर गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं द्वारा गैस सिलेंडर से खाना पकाने की गतिविधियों के कारण लगी। यहा ‎डिब्बा प्रायवेट पार्टी द्वारा बुक ‎किया गया था। मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने कहा ‎कि आज सुबह पर्यटक ट्रेन में लगी आग में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। अन्य 20 घायलों को मदुरै के राजाजी गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामेश्वरम जा रही टूरिस्ट ट्रेन में लगी आग, 10 लोगों की मौत | punalur  madurai express fire 10 killed 20 injured

बताया जा रहा है ‎कि आग बुझाने में शामिल रेलवे कर्मचारियों के अलावा पुलिस, अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मियों ने डिब्बे से जले हुए शवों को बाहर निकाला। मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने कहा ‎कि आज सुबह लगभग 5:30 बजे, मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन के एक कोच में आग लग गई। इसमें उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे श्रद्धालु सवार थे। जब उन्होंने कॉफी बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया तो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जो हादसे की वजह बना।

आग धीरे-धीरे दो और कोच तक फैल गई। अब तक, हमने 10 शव बरामद किए है! दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी गुगनेसन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मदुरै यार्ड में एक निजी पार्टी कोच में सुबह 5.15 बजे आग लग गई और अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया जो 5.45 बजे पहुंची और सुबह 7.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

Madurai Train Fire:ये कैसी अनहोनी है? लखनऊ से रामेश्वरम जा रही IRCTC स्पेशल  ट्रेन में लगी आग, 10 यात्र‍ी जिंदा जले - irctc special bharat gaurav  tourist train from lucknow to rameswaram

रेलवे ने कहा है ‎कि अन्य किसी कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक निजी पार्टी कोच में यात्रियों अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर चढ़े थे। इसी वजह से आग लगी। आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए थे। कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर ही उतर गए थे। आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया।

घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है।(एजेंसी)