भिलाई में लगी आग दम घुटने से पति पत्नी की हुई मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मकान में आग लग गई। जिससे मकान के अंदर रह रहे बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। आग लगने की वजह मॉस्किटो कॉइल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मकान में आग लग गई। जिससे मकान के अंदर रह रहे बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। आग लगने की वजह मॉस्किटो कॉइल बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक मकान में आग लग जाने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भिलाई शहर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में आग लगने से वर्गिस चेरियन (63) और उनकी पत्नी जौली चेरियन की मौत हो गई। मॉस्किटो कॉइल के चलते आग लगने की आशंका बताई जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज सुबह भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान से धुआं निकलते देख पड़ोसियों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी।

भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, पति-पत्नी की दम घुटने से मौत -  huge fire breaks out in bhilai industrial area-mobile


अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। जब पुलिस दल ने मकान के भीतर प्रवेश किया तब वहां धुआं फैला हुआ था और कहीं कहीं आग सुलग रही थी। दमकल की मदद से आग बुझाया गया। मकान के भीतर चेरियन दंपति अचेत अवस्था में मिले जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि मकान के फर्नीचर और घरेलू सामान में लगी आग के कारण उठे धुएं से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।