ईडी के रडार पर आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री कैलाश गहलोत, आबकारी नीति मामले से क्या है कनेक्शन?

नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत को ईडी ने समन जारी किया, जिसके कुछ ही घंटों बाद वह पूछताछ के लिए हाजिर हो गए. कैलाश गहलोत दिल्ली के परिवहन मंत्री हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भला परिवहन मंत्री का दिल्ली शराब नीति मामले में क्या कनेक्शन है?

ईडी के रडार पर आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री कैलाश गहलोत, आबकारी नीति मामले से क्या है कनेक्शन?

नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत को ईडी ने समन जारी किया, जिसके कुछ ही घंटों बाद वह पूछताछ के लिए हाजिर हो गए. कैलाश गहलोत दिल्ली के परिवहन मंत्री हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भला परिवहन मंत्री का दिल्ली शराब नीति मामले में क्या कनेक्शन है?

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रडार पर आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री आ चुके हैं. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को जांच एजेंसी ने 30 मार्च को समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी का समन मिलने के बाद कैलाश गहलोत शनिवार को करीब पौने 12 बजे ईडी मुख्यालय पहुंच गए. दरअसल जांच एजेंसी ईडी की टीम दिल्ली सरकार की रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ करना चाहती है.

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली के परिवहन मंत्री हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कैलाश गहलोत तो दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट यानी परिवहन मंत्री हैं तो भला उनको पूछताछ के लिए समन क्यों भेजा गया और उनका इस मामले में क्या कनेक्शन है?

कैलाश गहलोत का आबकारी नीति से क्या है कनेक्शन?

जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि ये मामला उस वक्त का है जब दिल्ली सरकार की विवादित आबकारी नीति मामले में पॉलिसी बनाई जा रही थी. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक समिति बनाई थी. उस कमेटी में तीन वरिष्ठ मंत्रियों को शामिल किया गया था, जिसमें एक मंत्री कैलाश गहलोत थे.

आबकारी नीति की पॉलिसी बनाने वाली विशेषज्ञ समिति की अगर बात करें तो उसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन और कैलाश गहलोत शामिल थे. जांच एजेंसी इसी केस मामले में मनीष सिसोदिया सहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही एक अन्य मामले में सत्येंद्र जैन को भी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.(एजेंसी)