Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी अर्टिगा ने दर्ज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अर्टिगा और एक्सएल 6 सेल करती है। ये दोनों ही कारें इंडिया में खूब पसंद की जाती है।

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी अर्टिगा ने दर्ज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

-7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अर्टिगा और एक्सएल 6 सेल करती है। ये दोनों ही कारें इंडिया में खूब पसंद की जाती है। खासतौर पर अर्टिगा को ग्राहकों का खूब प्यार कई सालों से मिल रहा है। इसके अलावा किआ केरेन्स ने भी कुछ वक्त पहले इस सेगमेंट में एंट्री की है और अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे रही है। यहां हम आपको अगस्त में सेल हुई 7 सीटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं कि कौन सी कार सेल्स चार्ट में किस नंबर पर रही।

मई 2020 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी: मारुति सुजुकी अर्टिगा  ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की, इसके बाद महिंद्रा बोलेरो, रेनॉल्ट ...

अगस्त में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। इस एमपीवी की 12 से ज्यादा यूनिट्स पिछले महीने सेल हुई। इस 7 सीटर को टक्कर मिली महिद्रा की स्कॉर्पियो से। स्कॉर्पियो की 9,898 यूनिट्स पिछले महीने बिकी। यानी दोनों कारों के बीच में सेल अंतर लगभग ढाई हजार यूनिट्स का था। इससे आप अर्टिगा की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे नीचे रही हुंडई अल्कजार जिसकी सिर्फ 1,493 यूनिट्स सेल हुई। टॉप 10 कारों में मारुति की 2, महिंद्रा की 3, टोयोटा की 2, एक कार रेनो की और एक हुंडई की रही।

आने वाले समय में कुछ नई सीटर्स मॉडल्स एक एंट्री इस सेगमेंट में होने वाली है जिससे कॉम्पटिशन तेज होने की उम्मीद है। बता दें कि इंडिया में 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड है। इस सेगमेंट के लिए यहां के मार्केट में काफी बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है। हालांकि, बीते कुछ समय में इस 7 सीटर्स की डिमांड में काफी बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि कई नई कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स ला रही हैं।(एजेंसी)