चोरी के 04 मोटर सायकल वाहन के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

CG News : चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु

चोरी के 04 मोटर सायकल वाहन के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी के 04 मोटर सायकल वाहन के साथ शातिर वाहन चोर होरीलाल उर्फ मोनू गिरफ्तार। 
आरोपी के कब्जे से चोरी गये 04 नग मोटर सायकल वाहन जुमला कीमती 1,50,000 रूपये किया गया है जप्त। 
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 379 भादवि. के तहत की गई कार्यवाही। 
CG News : चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। 

इसी तारतम्य में दिनांक 04.01.2024 को प्रार्थी झग्गर महिलांग ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपनी मोटर सायकल डीलक्स क्रमांक सीजी 04 सीएक्स 6655 को घर के सामने तरूणनगर पंडरी में खड़ा किया था। कुछ देर बाद आकर देखा तो मोटर सायकल वहां पर नही था। किसी अज्ञात चोर के द्वारा इसके मोटर सायकल वाहन को चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी होरीलाल उर्फ मोनू को चोरी गये वाहन के साथ रंगेहाथ पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों से कुल 04 नग मोटर सायकल वाहन चोरी करना स्वीकार कर उक्त वाहनांे को छुपाकर रखना बताकर बरामद करवाया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी गये 04 नग मोटर सायकल वाहन जुमला कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। 
आरोपी से बरामद की गई वाहनी की सूची- 
  1. सुजुकी एक्सेस 125 (रंग सफेद) CG 04 DV 6696 चेचिस नंबर  MB8CF4CALA8133607  इंजन नंबर F486494528
  2. एक्टीवा  CG04 LX 3318 चेचिस नंबर  ME4JF507KH73051316 इंजन नंबर  JF50E75351371
  3. एच एफ डीलक्स, काला लाल रंग CG 04 CX 6655 चेचिस नंबर MBLHA11EMB9G00166 इंजन नंबर  HA11ECB9G00454
  4. एक्टीवा सिल्वर  CG 04 HT 2793 चेचिस नंबर ME4JF504AFT024906 इंजन नंबर JF50E12025866
गिरफ्तार आरोपी-
  •  होरीलाल साहू उर्फ मोनू साहू पिता रामअवतार साहू उम्र 21 साल पता ग्राम सिंगारपुर, थाना भाटापारा ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार।