Bollywood News : ये कहानी फिरोज़ खान की फिल्म जांबाज़ के एक गीत 'जाने जाना' से जुड़ी है

Bollywood News : कहानी फिरोज़ खान की फिल्म जांबाज़ के एक गीत 'जाने जाना' से जुड़ी है। इस गीत को अनिल कपूर और डिंपल कपाडिया पर फिल्माया गया था। और इसे आवाज़ दी थी महेश गडवी जी व सपना मुखर्जी जी ने। फिरोज़ खान साहब की खासियत थी कि वो अपने सभी कलाकारों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया करते थे। उनका काम करने का अंदाज़ भी एकदम शाही था। कम लोगों को ये बात पता होगी कि फिरोज़ खान अपनी फिल्मों के सॉन्ग्स की रिकॉर्डिंग लंदन में किया करते थे।

Bollywood News : ये कहानी फिरोज़ खान की फिल्म जांबाज़ के एक गीत 'जाने जाना' से जुड़ी है

Bollywood News : कहानी फिरोज़ खान की फिल्म जांबाज़ के एक गीत 'जाने जाना' से जुड़ी है। इस गीत को अनिल कपूर और डिंपल कपाडिया पर फिल्माया गया था। और इसे आवाज़ दी थी महेश गडवी जी व सपना मुखर्जी जी ने। फिरोज़ खान साहब की खासियत थी कि वो अपने सभी कलाकारों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया करते थे। उनका काम करने का अंदाज़ भी एकदम शाही था। कम लोगों को ये बात पता होगी कि फिरोज़ खान अपनी फिल्मों के सॉन्ग्स की रिकॉर्डिंग लंदन में किया करते थे। इस गीत की रिकॉर्डिंग भी लंदन में ही हुई थी। फिरोज़ खान ने जब सपना मुखर्जी को बताया कि तुम्हें लंदन चलना है। आज ही। वहीं पर रिकॉर्डिंग होगी। 

ये सुनकर सपना खुश तो बहुत हुई। लेकिन साथ ही थोड़ा परेशान भी हुई। क्योंकि उस दिन छोटी दिवाली थी। चूंकि इस फिल्म का संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दिया था तो आनंदजी भाई को भी लंदन जाना था। कल्याणजी भाई उस रिकॉर्डिंग के लिए लंदन नहीं जा पाए। आनंदजी भाई की पत्नी ने भी यही कहा कि त्यौहार का वक्त है। अब कैसे जा सकते हैं। लेकिन आनंदजी भाई जानते थे कि स्टूडियो बुक हो चुका है। और अगर वक्त पर नहीं पहुंचा गया तो फिर लंदन का वो स्टूडियो कई दिनों बाद मिलेगा। आनंदजी भाई ने कहा कि हमें हर हाल में निकलना है। चाहे कुछ भी हो जाए। 

इस तरह आनंदजी भाई, सपना मुखर्जी और विजू शाह, तीनों उसी दिन लंदन के लिए निकल पड़े। फिरोज़ खान व महेश गडवी पहले ही लंदन पहुंच चुके थे। दुर्भाग्यवश जिस फ्लाइट से ये तीनों लंदन जा रहे थे वो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में उतर गई। और वो इसलिए क्योंकि उस दिन लंदन का मौसम बहुत खराब था। सपना मुखर्जी इससे काफी परेशान हो गई। क्योंकि वो जानती थी कि फिल्म इंडस्ट्री में शुभ-अशुभ को बहुत माना जाता है। तो अगर वो वक्त पर लंदन ना पहुंच पाई और रिकॉर्डिंग कैंसल हो गई तो कहीं ऐसा ना हो कि लोग उन्हें भी अशुभ मान लें। अगर ऐसा हुआ तो फिर उनके करियर के लिए ये एक मुश्किल बात हो जाएगी। एयरलाइन वालों ने सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार दिया और एयरपोर्ट की लेटिंग लॉबी में बैठा दिया। 

सभी को लग रहा था कि अब ये फ्लाइट लंदन नहीं जाएगी। और फ्रैंकफर्ट से लंदन जल्दी पहुंचने का कोई और ज़रिया नहीं था। अगर सड़क के रास्ते ये लोग लंदन जाने की कोशिश करते तो उसमें कम से कम 10 घंटे का वक्त लग जाता। इसलिए वो ऑप्शन किसी काम का नहीं था। जबकी फ्लाइट की उम्मीद अभी थी। क्योंकि अगर लंदन में मौसम सुधरता तो जहाज़ फिर से उड़ जाता और मात्र डेढ़ घंटे में ये लोग लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंच जाते। खैर, फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर इन्हें कुछ वक्त ही बीता था कि इन्हें बताया गया कि प्लेन उड़ने के लिए तैयार है। सपना जी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी मुसाफिर जल्दी से विमान में सवार हो गए। लेकिन जैसे ही सब विमान में बैठे, इन्हें पता चला कि लंदन में फिर से मौसम खराब हो गया है। इसलिए विमान नहीं उड़ सकेगा। 

अब सपना जी की निराशा हद से ज़्यादा बढ़ गई। उस वक्त उन्हें याद आए साईं बाबा। दरअसल, सपना मुखर्जी साईं भक्त हैं और उनके बैग में हमेशा साईं बाबा की एक तस्वीर रहती है। उन्होंने साईं बाबा की वो तस्वीर निकालनी और तस्वीर को जहाज दिखाते हुए मन ही मन प्रार्थना की कि बाबा, अगर मैं आज लंदन नहीं पहुंच पाई तो कल मेरी रिकॉर्डिंग कैंसल हो जाएगी। मेरी मदद करो। फिर उस तस्वीर को माथे पर लगाकर जैसे ही सपना मुखर्जी ने वापस अपने बैग में रखा, पायलट ने अनाउंसमेंट किया,"अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए। प्लेन टेक ऑफ करने वाला। है।" सोचिए सपना मुखर्जी इस वक्त कितना खुश हुई होंगी। वो जानती थी कि साईं बाबा ने उनकी सुन ली। और अपने चमत्कार से लंदन का मौसम सही कर दिया। 

अच्छा, सपना मुखर्जी को नहीं पता था कि जब वो साईं बाबा से दुआ कर रही थी तब आनंदजी भाई भी चुपसे से उन्हें ही देख रहे थे। सपना को उस वक्त लगा था कि विजू शाह और आनंदजी भाई तो शायद सो रहे हैं। फिर जैसे ही प्लेन के टेकऑफ का अनाउंसमेंट हुआ, आनंदजी भाई ने प्यार से सपना के सिर पर एक चपत लगाते हुए कहा,"कितनी देर से हम लोग परेशान हैं। तुम पहले साईं बाबा से प्रार्थना नहीं कर सकती थी?" विमान ने उड़ान भरी और सपना उसी रात लंदन पहुंच गई। और अगले दिन समय से स्टूडियो पहुंचकर उन्होंने वो सॉन्ग रिकॉर्ड किया। चूंकि आज सपना मुखर्जी जी का जन्म दिन है। 28 मार्च 1975 को दिल्ली में इनका जन्म हुआ था तो ये कहानी सुनाने का इससे बढ़िया मौका कोई और हो ही नहीं सकता था। 

तो किस्सा टीवी की तरफ से सपना मुखर्जी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। और अगर किसी सज्जन को लगे कि ये कहानी झूठी है। यकीन करने लायक नहीं है तो भईया, यूट्यूब पर कोशिश से कामयाबी तक नामक एक शो है जिसे किरन जुनेजा होस्ट करती हैं। उसमें किरन जुनेजा जी को इंटरव्यू देते वक्त खुद सपना जी ने ही ये कहानी सुनाई है। आप चाहें तो उसे देखकर अपनी शंका दूर कर सकते हैं। क्योंकि देवानंद जी वाले एक किस्से को बहुत लोग झूठा बता रहे हैं। अब मैं समझता हूं कि लोग क्यों उस किस्से पर शक कर रहे हैं। लेकिन वो किस्सा मैंने अपनी तरफ से नहीं लिखा है। देव साहब की बायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में वो किस्सा मैंने पढ़ा था। और लिखने से पहले एक बार फिर से पूरा पढ़ा था। #sapnamukherjee #ferozkhan #Janbaz #janbaz1986