Bollywood News : फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच मची सनसनी

Bollywood News : रणबीर कपूर अ‎भिनीत फिल्म एनिमल अपने टीजर रिलीज से ही चर्चा में बनी हुई थी। ‎फिल्म में हाइप बॉबी देओल के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच सनसनी मची हुई थी, लेकिन

Bollywood News : फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच मची सनसनी

Bollywood News : रणबीर कपूर अ‎भिनीत फिल्म एनिमल अपने टीजर रिलीज से ही चर्चा में बनी हुई थी। ‎फिल्म में हाइप बॉबी देओल के किरदार को लेकर दर्शकों के बीच सनसनी मची हुई थी, लेकिन रिलीज के बाद फिल्म में एक्टर ज्यादा नजर नहीं आए। बॉबी देओल के किरदार को लेकर एनिमल को प्रमोट किया गया, लेकिन रिलीज के बाद एक्टर सिर्फ थोड़ी देर के लिए नजर आए, जिसने दर्शकों को थोड़ा निराश किया। एनिमल में कम स्क्रीन टाइम दिए जाने पर अब बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है। एक्टर ने कहा कि वो खुद भी चाहते थे कि एनिमल जैसी फिल्म में उन्हें ज्यादा काम करने को मिले, लेकिन अपने किरदार की लंबाई के बारे में उन्हें शुरुआत से पता था।

Is Bobby Deol playing a cannibal character in Ranbir Kapoor starrer Animal  movie? - रणबीर कपूर की 'एनिमल' में नरभक्षक का रोल कर रहे हैं बॉबी देओल? -  The Lallantop

एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन अबरार हक का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्टर का क्रूक किरदार रोंगटे खड़े कर देने वाला है। एनिमल में कम स्क्रीन टाइम को लेकर बॉबी देओल ने कहा, ये किरदार की लंबाई नहीं है, ये उस तरह का किरदार है, जिसमें दम बहुत है। मैं चाहता था कि मेरे पास और सीन हो, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब से मुझे पता है कि मेरा क्या रोल है।

Animal में कम सीन्स पर Bobby Deol ने तोड़ी चुप्पी, क्या उनके किरदार का  बनेगा स्पिन ऑफ? - Republic Bharat

उन्होंने आगे कहा, मेरी जिंदगी के उस मोड़ पर जब मुझे ये रोल संदीप रेड्डी वांगा ने ऑफर किया, तो मैं भगवान का शुक्रगुजार था। मुझे मालुम था कि मुझे सिर्फ 15 दिन काम करना है और मैं पूरी फिल्म में नहीं रहूंगा। मुझे यकीन था कि लोग मुझे नोटिस करंगे, लेकिन इस इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि इतना प्यार और अपनापन मिलेगा। ये शानदार है, ये कमाल है।

Animal में ही नहीं इन वेब सीरीज और फिल्मों में भी बॉबी देओल का दिखा जलवा,  फ्री में देख डालिए - India TV Hindi

बॉबी देओल ने आगे कहा कि एनिमल में उनके किरदार को डिमांड के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता था। एक्टर ने कहा, लोगों ने किरदार को इतना पसंद किया है कि इसका स्पिन-ऑफ होना चाहिए। ये हौसला बढ़ाने है कि लोग आपके काम को पसंद कर रहे हैं और आपको ज्यादा देखना चाहते हैं। उस किरदार को निभा कर मुझे अच्छा लगा।(एजेंसी)