MOVIES: डेब्यू फिल्म से ही मचा दिया था तहलका, मेगास्टार रहे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जैसे दिग्गजों को दी थी जबरदस्त टक्कर
MOVIES: नई दिल्ली. आज से करीब 32 साल पहले 22 नवंबर 1991 को एक्शन - रोमांस से भरी एक शानदार फिल्म रिलीज हुई थी. उस फिल्म का निर्देशन डारेक्टर कुकू कोहली (Kuku Kohli) ने किया था. फिल्म को इक़बाल दुर्रानी ने लिखा था जबकि दिनेश पटेल ने इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म जब सिनेमाघरों में पहुंची तो लोगों के बीच खलबली मच गई थी. दर्शक फिल्म में उस नए चेहरे को देखने के बाद उसके लुक और एक्शन के कायल हो गए थे. उस टाइम के नौजवान उस नए हीरो की बाइक स्टंट से लेकर उनके हेयर स्टाइल को खूब फॉलो किया था. यूं कहें तो, उस समय का हर नौजवान अपने आपको जब बाइक पर बैठता हुआ पाता तो वह खुद में फिल्म का नायक 'अजय सालगांवकर' मान लेता था.
अब आप समझ ही गए होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां! हम बात कर रहे हैं मेगास्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की. जिन्होंने अपने डेब्यू फिल्म से दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा गए थे. उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ (Phool Aur Kaante) थी जो 90 के दशक में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय ने 'अजय सालगांवकर' का रोल प्ले किया था. इस फिल्म के लिए अजय देवगन को इस फिल्म से बेस्ट डेब्यू एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ हेमा मालिनी की भतीजी मधु (Madhoo) ने भी डेब्यू किया था. वहीं विलेन के रोल में अमरीश पुरी भी दर्शकों को भा गए थे.
उस टाइम ‘फूल और कांटे’ का साउंड ट्रैक भी हिट रहा. फिल्म के सभी गाने प्यारे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. अजय देवगन का अभिनय और एक्शन शानदार है. आज भी लोग चलती 2 मोटरसाइकिलों पर खड़े होकर अजय द्वारा किए गए स्टंट को याद करते हैं. बता दें जब ये फिल्म आई थी तो उस दौर में अनील कपूर, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त, गोविंदा जैसे एक्शन हीरो का दौर था. हालांकि अजय ने अपनी एक ही फिल्म से इन सभी को जबरदस्त टक्कर दी थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म मात्र 3 करोड़ में बजट में बनी थी जबकि बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी. यह उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जबकि स्टार कास्ट से भरी अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हें बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
अजय को जिस पहली ही फिल्म ने रातों-रात एक्शन स्टार बना दिया, उसमें कास्ट होने का किस्सा भी कम दिलचस्प नहीं है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो इस फिल्म की अजय नहीं अक्षय कुमार थे पहली पसंद थे. एक बार TOI को दिए एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया था कि ‘मैंने लीड रोल के लिए अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया था लेकिन उन्होंने प्रमोद चक्रवर्ती की फिल्म उसी वक्त साइन कर ली थी. एक दिन मैंने अजय की फोटो उनके पापा वीरू के दफ्तर में देखी. हम उसे राजू के नाम से जानते थे, मैंने वीरू से पूछा कि क्या उसे हीरो बनना है? फिर ऑडिशन लिया तो जबरदस्त कॉन्फिडेंस दिखा. उसने जंजीर के कुछ डायलॉग बड़े ही शानदार अंदाज में बोला था’. इस तरह अजय देवगन इस फिल्म में बतौर एक्टर कास्ट हुए और अक्षय कुमार फिल्म से बाहर हो गए थे.