Suv Car : एसयूवी मारुति की इन्विक्टो पर आधारित इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड...

Suv Car : टोयोटा ने इसी साल इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च किया था। ये 7-सीटर कार एसयूवी मारुति की इन्विक्टो एसयूवी पर आधारित है। फिलहाल कंपनी इस एसयूवी का प्रोडक्शन सीमित

Suv Car : एसयूवी मारुति की इन्विक्टो पर आधारित इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड...

Suv Car : टोयोटा ने इसी साल इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च किया था। ये 7-सीटर कार एसयूवी मारुति की इन्विक्टो एसयूवी पर आधारित है। फिलहाल कंपनी इस एसयूवी का प्रोडक्शन सीमित संख्या में कर रही है जिसके चलते सेल्स कम होने के बावजूद भी इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड बढ़ता ही जा रहा है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वैरिएंट पर फिलहाल 65 सप्ताह (455 दिन) का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

अगर आपको इस कार का हाइब्रिड वैरिएंट खरीदना है तो 1 साल से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, पेट्रोल वैरिएंट खरीदने के लिए ग्राहकों को 26 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वेटिंग पीरियड पूरे भारत में है और वेटिंग बुकिंग डेट से लागू है। टोयोटा की एमपीवी दो इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें 2-लीटर पेट्रोल और 2-लीटर हाइब्रिड इंजन शामिल है। हाइब्रिड इंजन 183.7 बीएचपी की पॉवर और 188 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Innova Hycross ZX (O) Hybrid 7 STR on road Price | Toyota Innova Hycross ZX  (O) Hybrid 7 STR (Top Model)

वहीं पेट्रोल इंजन 172.9 बीएचपी की पॉवर और 209 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। हाइब्रिड इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जबकि पेट्रोल इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह एमपीवी मोनोकॉक चेसिस पर आधारित है और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। फीचर्स के लिहाज से ही यह एमपीवी काफी शानदार है। इनोवा हाईक्रॉस में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है।

Top 5 affordable hybrid cars in india maruti grand vitara toyota urban  cruiser hyryder innova hycross honda city hybrid maruti suzuki invicto –  News18 हिंदी

इसके सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वाहन स्थिरता नियंत्रण (वीएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। यह एमपीवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी अडास से भी लैस है जिसमें लेन-कीप और डिपार्चर अस्सिटेंस, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।अगर माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल इंजन वेरिएंट में 16.13केएमपीएल की माइलेज मिलती है जबकि हाइब्रिड वेरिएंट 23.24केएमपीएल की माइलेज देने में सक्षम है।(एजेंसी)