महीनों से फर्जी मौत की प्लानिंग कर रही थीं पूनम पांडे

Poonam Pandey planned demise: पूनम पांडे को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर जब खबर आई कि उनका निधन हो चुका है तो पूरे इंटरनेट पर तहलका मच गया। हर कोई इस बात को लेकर सदमे में था कि ऐसे एक्ट्रेस को अचानक भला क्या हो गया।

महीनों से फर्जी मौत की प्लानिंग कर रही थीं पूनम पांडे

Poonam Pandey planned demise: पूनम पांडे को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर जब खबर आई कि उनका निधन हो चुका है तो पूरे इंटरनेट पर तहलका मच गया। हर कोई इस बात को लेकर सदमे में था कि ऐसे एक्ट्रेस को अचानक भला क्या हो गया। हालांकि, मौत की खबर के ठीक एक दिन बाद अभिनेत्री ने अपने वीडियो से सबको चौंका दिया। अब खबरें हैं कि पूनम पांडे मौत के इस ड्रामे की तैयारी काफी लंबे समय से कर रही थीं।

पूनम पांडे को बेहद अच्छी तरह से पता था कि जब वे सबके सामने आएंगी तो उन्हें जमकर गालियां पड़ेंगी। मगर एक्ट्रेस ने साफ किया कि उनका ऐसा करने का मकसद सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना था। देश में इस बारे में बात नहीं होती। ऐसे में उन्होंने मौत का ये पूरा खेल सिर्फ जागरूकता फैलाने के लिए ही खेला।

अब इस बीच एक और खुलासा हुआ है, जिसमें बताया जा रहा है कि पूनम पांडे ने मौत की खबर का ड्रामा बहुत समय पहले ही रच लिया था। पूनम पांडे को अच्छी तरह पता था कि ये सब कैसे और कब करना है। कई महीनों से वे अपनी फेक डेथ यानी कि नकली मौत की तैयारियों में जुटी हुई थीं।

मगर इस ड्रामे की तैयारियों के बीच पूनम का मकसद तब लोगों में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना बिल्कुल भी नहीं था। बताते चलें कि शुक्रवार को पूनम के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी नकली मौत की पोस्ट सामने आई थी। मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर को बताया गया। हालांकि, 24 घंटे के बाद खुद पूनम ने एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वे जिंदा हैं।

पूनम ने एक वेबसाइट से भी फैंस को इंट्रोड्यूज करवाया। उनका दावा है कि कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए ये वेबसाइट बनाई गई है। पूनम ने अपने इस कृत्य को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सर्वाइकल कैंसर की मुहिम से भी जोड़ा। एक दिन पहले बजट में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन की बात होती है और दूसरे ही दिन पूनम सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी मौत का ड्रामा रचती हैं। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि पूनम का मकसद लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना था। आपको बता दें कि डोमेन पंजीकरण रिकॉर्ड से पता चलता है कि पूनम की वेबसाइट 18 जुलाई 2023 को रजिस्टर हुई थी। इससे साफ है कि वे महीनों से अपनी फेक डेथ की प्लानिंग में लगी हुई थीं। सर्वाइकल कैंसर का इस मौत के ड्रामे से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।