IPL 2024 : सभी के लिए एक.. जाओ और.. कैसे अभिषेक ने SRH के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक?

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बैटिंग की. अभिषेक ने मैच के बाद बताया कि आखिर कैसे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा.

IPL 2024 : सभी के लिए एक.. जाओ और.. कैसे अभिषेक ने SRH के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक?

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बैटिंग की. अभिषेक ने मैच के बाद बताया कि आखिर कैसे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बताया है कि आखिर कैसे उन्होंने इतने बड़े कारनामे को अंजाम दिया. अभिषेक ने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को रिकॉर्डतोड़ स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक का कहना है कि मैच से पहले टीम मीटिंग में सभी एक लिए ही मैसेज था कि जाओ और खुलकर खेलो. कोच और कप्तान ने सभी बल्लेबाजों को खुलकर अपना नैसर्गिक गेम खेलने को कहा था. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजीव गांधी स्टेडियम में रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए मुंबई के खिलाफ आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर 3 विकेट पर 277 रन बनाक 31 रन से जीत दर्ज की.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderadbad) की ओर से ट्रेविस हेड (Travis Head ने 24 गेंद में 62 और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  ने 23 गेंद में 63 रन बनाए जबकि हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली. इससे पहले आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 263 रन था जो 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बनाया था. अभिषेक शर्मा ने कहा ,‘मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि यह सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक था. मैं सिर्फ खुलकर खेलना चाहता था और आउट होने के बाद ही मुझे यह पता चला. मुझे काफी मजा आया.

’हेड और अभिषेक ने 22 गेंदों पर 68 रन जोड़े

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 22 गेंद में 68 रन की साझेदारी की. इस मुकाबले में कुल 38 छक्के लगे जो पुरुष टी20 क्रिकेट में किसी एक मैच में सर्वाधिक है. दोनों टीमों की ओर से कुल 523 रन बने जो इससे पहले ना तो आईपीएल और ना ही मेंस टी20 के किसी एक मैच में बना था. आईपीएल के 8वें लीग मैच को रिकॉर्ड के लिए याद किया जाएगा. पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने मुंबई की टीम 5 विकेट पर 246 रन बना सकी. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा तिलक वर्मा ने 64 रन बनाए.

‘ट्रेविस हेड के साथ बल्लेबाजी में मजा आ गया’

मैच से पहले टीम बैठक में बल्लेबाजों के लिए सीधा और साफ संदेश था कि मैदान पर उतरकर खुलकर खेलो. यह काफी सकारात्मक संदेश था जो कप्तान और कोच से मिला था. इससे सभी बल्लेबाजों को मदद मिली. ट्रेविस मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से है और उनके साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आया.’