लालू परिवार को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमीन घोटाले में राबड़ी, मीसा, हेमा व अन्य को अंतरिम जमानत...

लालू प्रसाद यादव के परिवार को दिल्‍ली की अदालत ने बड़ी राहत प्रदान की है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आज शुक्रवार को कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी है।

लालू परिवार को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमीन घोटाले में राबड़ी, मीसा, हेमा व अन्य को अंतरिम जमानत...

नई दिल्‍ली । लालू प्रसाद यादव के परिवार को दिल्‍ली की अदालत ने बड़ी राहत प्रदान की है। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आज शुक्रवार को कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत दे दी है। दिल्‍ली राउज एवेन्‍यू कोर्ट में लालू यादव की पत्‍नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत उनकी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य को जमानत दी गई है।

दिल्‍ली राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए लालु परिवार के साथ ही एक अन्‍य आरोपी हृदयानंद चौधरी को भी शुक्रवार को अंतरिम जमानत दी है। जानकारी अनुसार कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी की याचिका को स्‍वीकार कर लिया और उन्‍हें अंतरिम जमानत दी है। एक लाख मुचलके पर जमानत अर्जी को कोर्ट ने स्‍वीकर किया। गौरतलब है कि लैंड फॉर जॉब मामले में फंसे लालू यादव और उनके परिवार पर लंबे समय से राजनीतिक हमले हो रहे हैं। ऐसे में कोर्ट से जमानत को बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

लालु के परिजन सुबह पहुंचे थे कोर्ट
राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी करने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव शुक्रवार सुबह ही एक गाड़ी में सवार होकर पंडारा रोड स्थित आवास से निकलीं थीं। जस्टिस विशाल गोगने की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां से उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई। नौकरी के बदले जमीन मामले के आरोपी अमित कात्याल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए थे। वहीं आरोपी हृदयानंद चौधरी अदालत में स्वयं पेश होने पहुंचे थे। सभी आरोपियों द्वारा कोर्ट में रेगुलर जमानत अर्जी दाखिल की गई थी, जिस पर कोर्ट ने उन्‍हें अंतरिम जमानत प्रदान की है। इसके साथ ही कोर्ट ने ईडी से जवाब तलब किया है।

अगली सुनवाई 28 फरवरी को
राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब स्‍कैम ममाले में जहां लालु परिवार को जमानत दी वहीं प्रवर्तन निदेशालय से जवाब तलब किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 फरवरी मुकर्रर कर दी है।