प्रयागराज के एक रेस्टोरेंट में नंबर डालते ही रोबोट परोस देता है खाना, ये है खासियत...
Technology News : इस आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी का विस्तार अब हर क्षेत्र में हो चुका है. इस समय नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग घर की देखभाल से लेकर रेस्टोरेंट में इंसान की जगह किया जा रहा है.
Technology News : इस आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी का विस्तार अब हर क्षेत्र में हो चुका है. इस समय नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग घर की देखभाल से लेकर रेस्टोरेंट में इंसान की जगह किया जा रहा है. यह भी कहना गलत नहीं होगा कि नई नई टेक्नोलॉजी,इंसान को पूरी तरह से हर कामों में रिप्लेस कर रही है. इसी का जीता जागता उदाहरण प्रयागराज के एक रेस्टोरेंट में देखने को मिला है.
प्रयागराज में म्युहाल चौराहे के पास स्थित दी येलो हाउस रेस्टोरेंट में वेटर की जगह पर रोबोट खाने के ऑर्डर ले रहा है. यह प्रयागराज का सबसे अनूठा रेस्टोरेंट बन गया है.
इस रेस्टोरेंट में तकनीक के बेहतर प्रयोग के द्वारा वेटर की जगह रोबोट को वेटर बना दिया गया. इस रोबोट का काम होता है कि जिस टेबल से आर्डर मिला हो उस टेबल तक उसे ऑर्डर को समय से पहुंचाना होता है.
आपको बता दें कि रोबोट नैनो टेक्नोलॉजी के प्रयोग से तैयार किया गया है, जो सेंसर बेस पर काम करता है. रोबोट के लिए एक ट्रैक बनाया गया है, जिस पर रोबोट चलता है.
इस रोबोट में उस टेबल नंबर को फीड कर दिया जाता है, जिस टेबल से ऑर्डर मिलता है और रोबोट टेबल के सामने जाकर रुक जाता है. ऑर्डर देने वाले अपना खाना उतार लेते हैं. सिर्फ रोबोट में लगी एग्जिट बटन को टच करते ही रोबोट घूम कर अपने निर्धारित स्थान पर चला जाता है.
रोबोट रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के फास्ट फूड, स्टार्टर, नूडल्स मिल जाते हैं. यहां पर सस्ते दाम पर चाय एवं काफी भी उपलब्ध है. इसके साथ ही आने वाले लोगों के लिए वेज एवं नॉनवेज दोनों प्रकार की व्यंजन उपलब्ध हैं. यहां आने लोग भी रोबोट को देखकर अचंभित हो जाते हैं.(एजेंसी)