प्रयागराज के एक रेस्टोरेंट में नंबर डालते ही रोबोट परोस देता है खाना, ये है खासियत...

Technology News : इस आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी का विस्तार अब हर क्षेत्र में हो चुका है. इस समय नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग घर की देखभाल से लेकर रेस्टोरेंट में इंसान की जगह किया जा रहा है.

प्रयागराज के एक रेस्टोरेंट में नंबर डालते ही रोबोट परोस देता है खाना, ये है खासियत...

Technology News : इस आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी का विस्तार अब हर क्षेत्र में हो चुका है. इस समय नैनो टेक्नोलॉजी का प्रयोग घर की देखभाल से लेकर रेस्टोरेंट में इंसान की जगह किया जा रहा है. यह भी कहना गलत नहीं होगा कि नई नई टेक्नोलॉजी,इंसान को पूरी तरह से हर कामों में रिप्लेस कर रही है. इसी का जीता जागता उदाहरण प्रयागराज के एक रेस्टोरेंट में देखने को मिला है.

Robot Is Working As Waiter In A Restaurent In Lucknow. - Amar Ujala Hindi  News Live - यूपी का पहला रेस्टोरेंट:जहां खास अंदाज में रोबोट परोस रहे खाना,  खाने के बाद सेल्फी

प्रयागराज में म्युहाल चौराहे के पास स्थित दी येलो हाउस रेस्टोरेंट में वेटर की जगह पर रोबोट खाने के ऑर्डर ले रहा है. यह प्रयागराज का सबसे अनूठा रेस्टोरेंट बन गया है.

behind prayagraj???? | .????Do follow -: @behind.prayagraj The Yellow House  -Robot Restaurant Prayagraj Near Myohall Chauraha civil Lines Prayagraj  @theyel... | Instagram

इस रेस्टोरेंट में तकनीक के बेहतर प्रयोग के द्वारा वेटर की जगह रोबोट को वेटर बना दिया गया. इस रोबोट का काम होता है कि जिस टेबल से आर्डर मिला हो उस टेबल तक उसे ऑर्डर को समय से पहुंचाना होता है.

Open photo

आपको बता दें कि रोबोट नैनो टेक्नोलॉजी के प्रयोग से तैयार किया गया है, जो सेंसर बेस पर काम करता है. रोबोट के लिए एक ट्रैक बनाया गया है, जिस पर रोबोट चलता है.

Open photo

इस रोबोट में उस टेबल नंबर को फीड कर दिया जाता है, जिस टेबल से ऑर्डर मिलता है और रोबोट टेबल के सामने जाकर रुक जाता है. ऑर्डर देने वाले अपना खाना उतार लेते हैं. सिर्फ रोबोट में लगी एग्जिट बटन को टच करते ही रोबोट घूम कर अपने निर्धारित स्थान पर चला जाता है.

Open photo

रोबोट रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के फास्ट फूड, स्टार्टर, नूडल्स मिल जाते हैं. यहां पर सस्ते दाम पर चाय एवं काफी भी उपलब्ध है. इसके साथ ही आने वाले लोगों के लिए वेज एवं नॉनवेज दोनों प्रकार की व्यंजन उपलब्ध हैं. यहां आने लोग भी रोबोट को देखकर अचंभित हो जाते हैं.(एजेंसी)