Crime News : पांचवीं पास जावेद मोहम्मद ने IAS अफसर की फ़र्ज़ी आपत्तिजनक चैट बनाकर किया वायरल...

Crime News :  CEDMAP की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुराधा सिंघई की क्राइम ब्रांच को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध उनकी और उनके वरिष्ठ IAS अधिकारी पी. नरहरि के मनगढ़ंत और काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया

Crime News : पांचवीं पास जावेद मोहम्मद ने IAS अफसर की फ़र्ज़ी आपत्तिजनक चैट बनाकर किया वायरल...

Crime News :  CEDMAP की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुराधा सिंघई की क्राइम ब्रांच को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध उनकी और उनके वरिष्ठ IAS अधिकारी पी. नरहरि के मनगढ़ंत और काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने INDORE निवासी पांचवीं पास आरोपी जावेद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में उसने क़ुबूल किया है कि उसने अपने सेठ रमनवीर सिंह अरोरा के कहने पर एप के जरिए फर्जी स्क्रीनशॉट बनाकर वायरल किया था। अब पुलिस साजिशकर्ता मुख्य आरोपी रमनवीर सिंह अरोरा की तलाश कर रही हैं।

आईएएस अफसर का फर्जी एवं कूटरचित आपत्तिजनक CHAT की स्क्रीन शॉट बनाकर वायरल करने वाला पांचवीं पास आरोपी जावेद मोहम्मद पिता सफी मोहम्मद खान उम्र 35 साल मूलतः धार का रहने वाला है और वर्तमान में इन्दौर के खजराना इलाके में म.न 249 सिल्वर नगर, मोहम्मद इसरार का मकान, गली नं 2 थाना खजराना में रह रहा था। पुलिस ने इसे अप.क्र.28/24 धारा 469,500 भादवि इजाफा धारा 201,204,471,120 बी भादवि के तहत गिरफ्तार किया है।

आईएएस अफसर की फर्जी चैट वायरल करने वाला पांचवीं पास यह आरोपी इतना शातिर है कि गरीब/अनपढ महिलाओं को पैसे का लालच देकर उनके नाम की फर्जी सिमें लेता था। और उनके जरिए ऐसे चैट मैसेज वायरल करता था। वहीं इस पूरे मामले का साजिश कर्ता और मुख्य आरोपी रमनवीर सिंह अरोरा सेडमैप कंपनी में आउटसोर्सिंग का काम करता था वहां कई फर्जीवाड़े सामने आने के बाद आईएएस अफसर P. NARHARI ने कार्रवाई की थी। इसका बदला लेने के लिए रमनवीर ने इस तरह फर्जी व्हाट्सएप चैट वायरल करवाईं थी। फिलहाल रमनवीर सिंह फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।(एजेंसी)