फसल काटने जा रहे युवक पर गिरा बिजली तार, हुई मौत

मैनपुरी : किशनी थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर मे सुबह एक किसान के खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसके चलते फसल में आग लग गई। सरसों काटने जा रहा किसान का पुत्र बिजली के टूटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घो​षित कर दिया।

फसल काटने जा रहे युवक पर गिरा बिजली तार, हुई मौत

मैनपुरी : किशनी थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर मे सुबह एक किसान के खेत में बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिसके चलते फसल में आग लग गई। सरसों काटने जा रहा किसान का पुत्र बिजली के टूटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घो​षित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई।

गांव हरचंदपुर निवासी विनोद चौहान के खेत मे किसान रमनरेश शाक्य ने दो बीघा खेत में गेहूं और सरसों की फसल की थी। सोमवार की सुबह 18 वर्षीय पुत्र गोपी खेत में सरसों की फसल को काटने के लिए जा रहा था। तभी अचानक खेत के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट कर खेत में गिर गया। जिसके चलते खेत में खड़ी फसल में आग लग गई।

गोपी भी टूटे हुए तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर बेसुध हो गया। खेत में आग लगने की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल आग को बुझाया। आनन फानन गोपी को परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण करने के बाद मृत घो​षित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। युवक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम इटावा पुलिस ने कराया है।

- नहीं उठा चौराईपुर सब स्टेशन का फोन

ग्रामीणों ने बताया कि जो बिजली का तार टूट कर गिरा है। वह कई वर्ष पहले रिजेक्ट की जा चुकी है। रिजेक्ट लाइन से स्वरुप सिंह इंटर कॉलेज की लाइन जोड़ी गयी थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार अवर अभियंता से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गोपी को करंट लगने की घटना के बाद ग्रामीणों ने जब लाइन कटवाने के लिए सब स्टेशन चौराईपुर पर फोन किए तो किसी ने फोन नहीं उठाया। मजबूर होकर कुछ ग्रामीण स्टेशन पर पहंचे और फिर लाइन को कटवाया।चौराईपुर की मशीनों में ट्रिपिंग भी नही हो रही तार टूटते ही अगर ट्रिपिंग हो जाती तो जान बच सकती थी(एजेंसी)