वार्षिक परीक्षा में यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, परीक्षा केंद्रो में पहुंचा दूसरे विषय का प्रश्नपत्र

सरगुजा : सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सोमवार को फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। तृतीय पाली में आयोजित बी. कॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में दूसरे विषय का प्रश्नपत्र पहुंच गया।

वार्षिक परीक्षा में यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही, परीक्षा केंद्रो में पहुंचा दूसरे विषय का प्रश्नपत्र

सरगुजा : सरगुजा के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सोमवार को फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। तृतीय पाली में आयोजित बी. कॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में दूसरे विषय का प्रश्नपत्र पहुंच गया।

इसके कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। आज आयोजित परीक्षा अब 18 दिनों बाद होगी। विश्वविद्यालय की इस लापरवाही से छात्र परेशान रहे। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बी. कॉम अंतिम वर्ष की मैनेजमेंट एकाउंटिंग की परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसके लिए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए। जब परीक्षार्थियों को बांटने के लिए केंद्र में गोपनीय प्रश्नपत्र का बंडल खोला गया तो उसमें मैनेजमेंट एकाउंटिंग की जगह इन डायरेक्ट टैक्स का प्रश्नपत्र मिला।

अधिकारियों से चर्चा के बाद परीक्षा रद्द संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए संभागभर के कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां बी.कॉम के परीक्षार्थी पहुंचे थे। दूसरे विषय का प्रश्नपत्र पहुंचने की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव को दी गई एवं परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।