स्पेशल ओलंपिक्स मध्यप्रदेश की शीत कालीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

रायपुर स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा अन्तराष्ट्रीय शीत कालीन  खेल प्रतियोगिता इटली २०२५ के लिए स्पेशल ओलंपिक्स...

स्पेशल ओलंपिक्स मध्यप्रदेश की शीत कालीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

रायपुर
स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा अन्तराष्ट्रीय शीत कालीन  खेल प्रतियोगिता इटली २०२५ के लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा चयन व प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में फ्लोर बॉल, फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग व डांस गेम के लिये असयोजित किया जाना है। मध्यप्रदेश सम्भाग भोपाल द्वारा दिनांक २८ जुलाई २०२३ को मिरियम स्पेशल स्कूल भोपाल में प्रातः ९:०० से  दोपहर २:०० बजे तक फ्लोर बॉल के लिए खिलाडीयो व कोचेस का प्रशिक्षण व चयन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिरियम स्पेशल स्कूल भोपाल से २० खिलाडीयो, शालोम स्पेशल स्कूल से १० खिलाड़ियों, एस ओ एस विलेज (दिव्यांगजन) से २० खिलाडीयो व दिग्दर्शिका पुनर्वास अनुसन्धान केंद्र से १० खिलाडीयो तथ सम्भाग से १५ कोचेस, विशेष शिक्षकों तथा वोलेंटियर लगभग ५० लोगो ने भाग लिया।

शिविर में एहितेशाम उद्दीन, खेल निर्देशक, स्पेशल ओलंपिक्स के नेतृत्व में नितिन केलपुरे, राजेन्द्र बारस्कर, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश सम्भाग भोपाल की तकनीकी दल के मार्गदर्शन में भूपेंद्र भट्ट, श्रीमती शुभा अरोरा, प्रियंका जोनवाल, राधिका राय, नेहा मेवाड़ा व रश्मि विश्वकर्मा ने शिविर का सफल आयोजन किया।

दीपांकर, बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर के आयोजन पर डॉ मानवेन्द्र सिंह, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, स्नेहलता बारस्कर, डिलेश्वरी कटरे, इशिका दीक्षित, राजेश करोल, विक्रम पुरोहित, काजल छत्रसाल, डॉ प्रियंका राठौर व कमलेश रजक कोच स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश अभिभावक सुधीर मंजरी काले, विजय उपाध्याय व संगीता साहू आदि अभिभावक ठस संस्था प्रतिनधि उपस्थित हुए।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा आयोजित अग्रमी शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों व कोचेस स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल के प्रतिनिधि दल को ढेर सारी शुभ कामनाएँ व आशीर्वाद दिया गया।