Years old bond : इस तस्वीर में नजर आए चार शानदार एक्टर्स को क्या आप पहचान पाए हैं? ओटीटी से लेकर थिएटर्स पर इन सितारों का कब्जा है। एक के बाद एक हिट देकर ये सितारे दर्शकों के चहेते बन गए हैं। अब भी अगर आप इन्हें नहीं पहचान सके हैं तो चलिए आपको इनके बारे में बता ही देते हैं।
‘पाताल लोक’ सीरीज के दूसरे सीजन ने ओटीटी की दुनिया में धूम मचा दी है। इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा है। इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के रूप में अपने बेहतरीन अभिनय के बाद जयदीप अहलावत एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। लगातार शानदार और हिट फिल्में देने के बाद जयदीप अहलावत बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाने लगे हैं। दिवंगत एक्टर इरफान खान से भी कई बार उनकी तुलना होने लगी है।
इसी बीच एक्टर की एक सालों पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके साथ ही कई और सितारे भी नजर आ रहे हैं। क्या आप इन सितारों को पहचान पाए हैं? ये सितारे भी इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं और अपने काम से गहरी छाप भी छोड़ रहे हैं। जयदीप की तरह ही इनके काम को भी खूब पसंद किया जा रहा है और ये सभी सितारे अपने शानदार काम दम पर ही ए-लिस्टर हैं।
तो ऐसे साथ आए ये सितारे
अगर अब भी आप इन सितारों को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको इनके बारे में बता देते हैं। ये एक साथ इस तस्वीर में क्या कर रहे हैं और सालों पुराना इनका क्या कनेक्शन है, ये भी आपको बताते हैं। इस तस्वीर में एक साथ जयदीप अहलावत राजकुमार राव, विजय वर्मा और सनी हिंदुजा नजर आ रहे हैं। ये सभी कलाकार बैचमेट रहे हैं।
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से उनकी एक साथ ली गई तस्वीर अब वायरल हो रही है। चारों कलाकार FTII के 2005 बैच का हिस्सा थे। सोशल मीडिया पर उनकी एक साथ तस्वीर वायरल हो रही है। उनके साथ प्रभात रघुनंदन भी हैं, जिन्होंने ‘डॉली’, ‘किट्टी’, ‘वो चमकते सितारे’ और ‘दुर्गामती’ जैसी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें वो सफलता और पहचान हासिल नहीं हो सकी, जो बाकी चारों कलाकारों को हुई।
यहां देखें ये तस्वीर
एक साथ किया इस फिल्म में काम
दिलचस्प बात यह है कि जयदीप अहलावत, राजकुमार राव और विजय वर्मा ने साल 2012 की फिल्म ‘चटगांव’ में एक साथ काम किया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे। इन पांचों के अलावा पिताबाश त्रिपाठी और शिंजनी रावल जैसे अभिनेता भी उसी बैच का हिस्सा थे। इसके अलावा भी जयदीप अहलावत और विजय वर्मा एक साथ ‘जाने जान’ में नजर आए थे। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में करीना कपूर लीड अभिनेत्री थी। इस फिल्म में भी दोनों की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सितारे
बता दें, जयदीप अहलावत को हाल ही में ‘पाताल लोक 2’ में देखा गया। इससे पहले वो ‘महाराज’, ‘जाने जान’ और ‘थ्री ऑफ अज’ जैसी हिट सीरीज और फिल्में लगातार दे चुके हैं। वहीं राजकुमार राव आखिरी बार ‘स्त्री 2’ में नजर आए, जो एक सुपरहिट फिल्म रही और बीते साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई। अब एक्टर ‘मालिक’ में नजर आएंगे। विजय वर्मा के पास ‘उल जलूल इश्क’ है और सनी हिंदुजा ने हाल ही में ‘हैलो मम्मी’ के साथ अपना मलयालम डेब्यू किया है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–

1 thought on “सालों पुराना बॉन्ड: साथ में नजर आए बॉलीवुड के चार मेगास्टार”