Yamaha ने लॉन्च किया धांसू R15M का नया वर्जन, जाने कीमत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

New Yamaha R15M Bike : अगर आप फूल फायरिंग बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो मार्केट में बहुत सारी बाइक उपलब्ध है। लेखी यदि सबसे अधिक पावरफुल ईंजन ओर गुड फीचर्स बाली बाइक की बात आती है तो यामाहा R15 का नाम सबसे पहले लिए जाता है। यामाहा ने हाल ही में R15M बाइक को कुछ खाश नए अपडेट ओर स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक को खरीदने से पहले इसके फीचर पर एक नजर डालते है। क्या यह बाइक लेनी चाहिए या नहीं

Yamaha R15M बाईक का अत्याधुनिक डिजाइन

yamaha ने इस R15M new अपडेटेड बाइक में ज्यादा कुछ चेंज नहीं किया है। बाइक के स्टाइलिंग एलिमेंट्स में फुल-फेयरिंग, फेयरिंग-माउंटेड रियर-व्यू मिरर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और दोनों तरफ 17-इंच एलॉय व्हील शामिल है। लेकिन इसके ऊपर स्टिकर लगा दिए जो इसे ओर आकर्षक बनाते है। बाइक दिखने में काफी किलर लुक में देखें को मिल जाती है।

R15M

Yamaha R15M बाईक के नए तकनीकी फीचर्स

यामाहा ने इस बाइक में स्पोर्ट बाइक लेवल के टेक फीचर्स दिए है। जो कि युवाओं के इस बाइक के प्रीति ज्यादा प्रयार देखने को मिलता है। इस yamaha R15M मोटरसाइकिल में ट्विन-एलईडी डीआरएलएस के साथ सिंगल बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट,एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए), असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, दो राइड मोड (ट्रैक और स्ट्रीट), डुअल-चैनल ABS और क्विक-शिफ्टर जैसे राइडिंग के समय काम आने वाले फीचर मिल जाते है।

R15M बाइक के मीटर कंसोल की बात करें तो इसमें LCD डिस्प्ले बाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर or ट्रेक्शन कंट्रोल की सुविधा देखने को मिलेगी। इसके अलावा यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी or सुरक्षा फीचर्स में डिस्क ब्रेक डुअल चैनल ABS के साथ दिए गए है।

Yamaha R15M ईंजन परफॉर्मेंस

यामाहा R15M bike के अंदर काफी ज्यादा पावर देने वाले इंजन का उपयोग किया है। यह इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस देने बाल बाईकों में से एक है। यामाहा R15m में 155cc BS6 लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फोर-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन जोड़ा है जो 18.1 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क देता है। यामाहा का दावा है कि यह 155 सीसी सेगमेंट की सबसे पावर ओर बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक है। इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक 55kmpl का माइलेज देती है।

Yamaha R15m on road कीमत

Yahama की यह बाइक अनेक वेरिएंट में लॉन्च की गया है। जिसके सभी वेरिएंट की कीमत भी अलग अलग है। Yamaha R15 की m सीरीज बाइक की कीमत ₹ 2,29,626 रुपए से शुरुआत होती है। इसकी यह कीमत लोकेशन के साथ बदल सकती है।

Note : हमारे द्वारा दी गई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त करके प्रसारित की जा रही है। इसमें किसी भी प्रकार की गलत जानकारी होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

मोबाइल से भी कम कीमत में Hero Super Splendor बाईक, डिजिटल मीटर और 72 Kmpl का शानदार माइलेज 125cc के इंजन में(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 8256 पदों बंपर भर्ती

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool