पंच, सरपंच, पार्षद और मेयर चुनाव कब? जानिए सबकुछ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CG breaking News : छत्तीसगढ़ में सोमवार (20 जनवरी) से आचार संहिता लागू हो गई है. रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. 1 लाख 2 सौ 58 पदों पर चुनाव होगा. नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी एक चरण में चुनाव होगा.

मुख्य तारीखें शहरी क्षेत्र

  • – 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
  • – 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा होगा.
  • – 31 जनवरी नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखिरी तारीख
  • – 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा.
  • – 15 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतगणना होगी. ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य तारीखें
  • – 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में पंचायत चुनाव होगा.
  • – 18, 21 और 24 फ़रवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में काउंटिंग होगी.
  • – आचार संहिता 24 फरवरी को ख़त्म होगी.

10 नगर निगम में होगी वोटिंग

शहरी क्षेत्रों में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव होगा. शहरी क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव होगा. पार्षदों और ग्रामीण इकाइयों के लिए खर्च की सीमा नहीं है. नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे. जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर चुनाव होना है. जनपद पंचायत में 2973 पदों पर चुनाव होगा. जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता वोट करेंगे.

2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र

पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए 31 हजार 41 मतदान केंद्र और नगरीय निकाय के लिए 5970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायत चुनाव के लिए 7128 संवेदनशील मतदान केंद्र. 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे. 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं के लिए NOTA का भी प्रावधान रखा गया है. नगरीय निकाय चुनाव राजनीति दलों के आधार पर होगा. पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

टैक्स नोटिस से बचना है तो इन 6 ट्रांजेक्शन से बनाएं दूरी।

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool