WhatsApp’s new update: वॉट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए कमाल का फीचर लाने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर एक ही ऐप में मल्टिपल अकाउंट्स को ऐड और मैनेज कर सकेंगे। वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने X पोस्ट में दी है।
पिछली साल की तरह वॉट्सऐप इस साल भी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर रोलआउट कर रहा है। बीते दिनों वॉट्सऐप ने स्टेटस अपडेट के लिए नए फीचर्स को रिलीज किया था। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक जबर्दस्त फीचर लाने की तैयारी कर रही है। कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.17.8 में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए मल्टी-अकाउंट फीचर रोलआउट हुआ था। यह फीचर यूजर को एक ऐप में अलग-अलग अकाउंट्स को ऑपरेट करने की सुविधा देता है, ताकि यूजर एक फोन में ही अपने पर्सनल, प्रोफेश्नल और दूसरे अकाउंट्स को मैनेज कर सकें।
अकाउंट मैनेजमेंट का यह फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का है। अब कंपनी इसी शानदार फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.2.10.70 अपडेट में ऐप के अंदर मल्टिपल अकाउंट्स को ऐड और मैनेज करने वाले फीचर को स्पॉट किया है।
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप इस नए फीचर को देख सकते हैं। यह फीचर यूजर्स के सिंगल ऐप में अलग-अलग अकाउंट्स से लॉगिन करने की सुविधा देगा। यह फीचर उन लोगों के काफी काम आएगा, जो अलग-अलग फोन नंबर से कई वॉट्सऐप अकाउंट का यूज करते हैं।
अभी की बात करें, तो यूजर दूसरे फोन नंबर को मैनेज करने के लिए वॉट्सऐप बिजनेस का यूज करते हैं। यह उन लोगों के लिए एक ऑप्शन है, जो बिना डिवाइस स्विच किए अलग-अलग अकाउंट को यूज करना चाहते हैं। अब कंपनी जो अपडेट लाने की तैयारी कर रही है, उसमें यूजर्स को ऐप सेटिंग्स के जरिए और अकाउंट्स को ऐड करने की सुविधा मिलेगी।
सिंगल ऐप में सारे कन्वर्सेशन होंगे सेव
ऐप में नया अकाउंट ऐड करने पर यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला यह कि यूजर डिवाइस को प्राइमरी अकाउंट के तौर पर सेटअप कर सकेंगे। जबकि दूसरे ऑप्शन में यूजर कंपैनियन अकाउंट को लिंक करने के लिए QR कोड को स्कैन कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को सिंगल ऐप में सारे कन्वर्सेशन को सेव रखने की सुविधा देगा। इसमें नोटिफिकेशन, चैट्स, बैकअप्स और सेटिंग्स के भी अलग होंगे क्योंकि हर अकाउंट ऐप के अंदर इंडिपेंडेंट्ली ऑपरेट करेगा। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है। कंपनी आने वाले अपडेट्स में इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–
पाकिस्तान ने स्टारलिंक को रोका, माफी को लाइसेस का शर्त बताया
