व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक हुए ठप, यूजर्स में हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp Instagram and Facebook crashed : बुधवार की रात मेटा के तीन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक, अचानक ठप हो गए। इस आउटेज ने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को प्रभावित किया। भारत में रात 11 बजे से यह समस्या शुरू हुई। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हुई। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फीड अपलोड करना मुश्किल हो गया। थ्रेड्स ऐप भी इस आउटेज से प्रभावित हुआ।

यह स्थिति करीब दो घंटे तक बनी रही, जिससे यूजर्स को बड़ी असुविधा हुई।मेटा के सर्वर डाउन होने का कारण अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी ने इसे एक तकनीकी खामी बताया है। मेटा ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि उनकी टीम समस्या को ठीक करने के लिए तेजी से काम कर रही है। बयान में यह भी कहा गया कि सर्विस को बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इस समस्या का सटीक कारण मेटा की ओर से अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन होने के बाद Twitter पर आए ये मजेदार  Reactions - whatsapp facebook and instagram down for many users around the  world here are the funny reactions on

मेटा ने बताई वजह

मेटा ने एक्स पर बयान जारी करते हुए अपने ग्लोबल आउटेज की पुष्टि की। कंपनी ने कहा कि यह एक तकनीकी खामी के कारण हुआ, जिससे यूजर्स को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक्सेस करने में दिक्कत हुई। मेटा ने भरोसा दिलाया कि उनकी तकनीकी टीम तेजी से समस्या को ठीक करने में जुटी है। बयान में लिखा गया, हम जानते हैं कि कुछ यूजर्स को हमारी ऐप्स एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। हम इसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए खेद है।

एक्स पर ट्रेंड हुए जुकरबर्ग और व्हाट्सएप

मेटा आउटेज के दौरान मार्क जुकरबर्ग और व्हाट्सएप एक्स पर ट्रेंड करने लगे। यूजर्स ने जुकरबर्ग पर मजाकिया टिप्पणियां और मीम्स शेयर किए। वहीं, कुछ यूजर्स ने एलन मस्क के ट्विटर को सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बताया। मेटा डाउन और जुकरबर्ग जैसे शब्द पूरी रात ट्रेंडिंग लिस्ट में रहे। हालांकि, सुबह तक सभी कंपनियों ने अपनी सर्विसेज रीस्टोर कर दी।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

CTET Admit Card जारी: अब यहां से करें डाउनलोड

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool