Bollywood News : विनोद खन्ना दिलीप कुमार के आने की खबर सुनकर घबरा गये थे, शूटिंग से हुए रफूचक्कर, सायरा बानो ने बताई वजह
Bollywood News : अपने हर किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले विनोद खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं लेकिन उनका निभाया हर किरदार लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
Bollywood News : अपने हर किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले विनोद खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं लेकिन उनका निभाया हर किरदार लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. अपनी उम्दा एक्टिंग टैलेंट के चलते उन्होंने सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन दिलीप कुमार के सामने आते ही वह घबरा जाते थे. एक बार तो उनके आने की खबर सुनते ही वह शूटिंग से ही रफूचक्कर हो गए थे.
हिंदी सिनेमा के दिवंगत सुपरस्टार विनोद खन्ना ने करियर की शुरुआती दौर में ही अपनी अलग जगह बना ली थी, वे बहुत जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमाने में कामयाब हो गए थे. लेकिन स्टारडम के वक्त ही उन्होंने संन्यास लेने का मन बना लिया था. वह फिल्मी दुनिया को अलविदा कहकर ‘ओशो’ के आश्रम में चले गए थे. हालांकि उस वक्त उनके साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी उनकी को-स्टार सायरा बानो ने काफी समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माने. इस राज से पर्दा खुद एक्ट्रेस सायरा बानू ने उठाया था.
जब सेट पर पहुंचे दिलीप कुमार
सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि बात उस वक्त है जब मैं और विनोद खनाना आत्मारामजी द्वारा निर्देशित गुरुदत्त की फिल्म ‘आरोप’ की शूटिंग कर रहे थे. ये शूटिंग उस वक्त नटराज स्टूडियो में चल रही थी. उसी दौरान दिलीप साहिब हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे और मैंने उनसे दिल्ली की फ्लाइट से पहले स्टूडियो में रुकने मिलते जाने की गुजारिश की, लेकिन उनके आने से पहले ही विनोद खन्ना शूटिंग सेट से गायब हो गए थे.’
दिलीप साहब को देखते ही घबरा जाते थे एक्टर
सायरा ने बताया कि था कि क्यों दिलीप कुमार के सामने विनोद खन्ना के पांव कांपने लगते थे. उन्होंने अपने नोट में बताया कि जैसे ही साहिब सेट पर पहुंचे विनोद, अचानक गायब हो गए. साहिब अन्दर आये और मैंने देखा कि विनोद कहीं गायब हो चुके थे. ये देखने के बाद आत्मारामजी ने अस्सिटेंट को उन्हें ढूंढने के लिए भी भेजा ताकि हम अपना शॉट कंप्लीट कर ले. काफी देर तक वह सेट पर आए ही नहीं. जब तक वो सेट पर आए दिलीप साहब जा चुके थे. मैंने पूछा, तुम कहा गायब हो गए थे. विनोद ने मुस्कुराते हुए बताया कि आपको क्या लगता है कि जब दिलीप जी, द मास्टर ऑफ एक्टिंग देख रहे हों, तब मैं एक्टिंग कर सकता हूं? मैं घबराहट में कांप रहा होता.इसलिए मैं उनके आने से पहले ही भाग गया.’
बता दें कि विनोद खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया है. करियर के पीक पर साल 1982 में उन्होंने संन्यास ले लिया था और वे ओशो के शिष्य बन गए थे. हालांकि बाद में विनोद 1987 में वह फिर से गृहस्थ जीवन में वापसी की और इंडस्ट्री में भी कमबैक कर चुके थे. इसके बाद भी उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया.