Bollywood News : फिल्में ‘तेजस’ पर भारी पड़ी विक्रांत मैसी की ‎फिल्म 12वीं फेल

Bollywood News :  सिनेमाघरों में इस हफ्ते दो फिल्में ‘तेजस’ और ‘12वीं फेल’ रिलीज की गई हैं। जहां ‘तेजस’ में कंगना रनौत है तो वहीं

Bollywood News : फिल्में ‘तेजस’ पर भारी पड़ी विक्रांत मैसी की ‎फिल्म 12वीं फेल

Bollywood News :  सिनेमाघरों में इस हफ्ते दो फिल्में ‘तेजस’ और ‘12वीं फेल’ रिलीज की गई हैं। जहां ‘तेजस’ में कंगना रनौत है तो वहीं ’12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी ने लीड रोल प्ले किया है। दोनों ही स्टार्स की फिल्में सच्ची घटना से प्रेरित हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ एक ही मूवी बाजी मार पाई है। विक्रात की फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म को पटखनी दे दी है। वो इससे आगे निकल गई है। इसका टोटल कलेक्शन 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। 

Tejas Vs 12th Fail Box Office: कंगना को ठेंगा दिखाकर आगे निकले विक्रांत, 3  दिनों में 'तेजस' का हुआ बुरा हाल - Republic Bharat

मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार, कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जो फिल्म और स्टारकास्ट के हिसाब से काफी कम है। दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में कोई खास कमाल नहीं देखने के लिए मिल पाया है। इसकी ओपनिंग भी काफी खराब रही है। फिल्म ने पहले दिन भी 1.25 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में इसका दो दिनों में कुल बिजनेस 2.50 करोड़ तक पहुंच गया है हालांकि, फिल्म की स्टारकास्ट और स्टोरी लाइन के हिसाब से अच्छा नहीं कहा जाएगा। इसे लोगों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था।

तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 12th FAIL का जलवा कायम, कंगना की तेजस ने कमाए बस  इतने | tejas box office collection day 3 kangana ranaut and vikrant massey  12th fail |

वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। शुरुआत रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 2।20 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि, इसका पहले दिन का कलेक्शन 1.10 (हिंदी) करोड़ रहा है। ऐसे में अब विक्रांत की टोटल कमाई 3.30 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में अब ट्रेड एनालिस्ट और मेकर्स उम्मीद जता रहे हैं कि फिल्म संडे को और भी अच्छा बिजनेस करेगी। इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके बहुत ही लिमिटेड शो हैं फिर भी इसने कंगना की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।(एजेंसी)