यूपी न्यूज़: सहकारिता सदस्यता महाभियान में प्रदेश में जनपद दूसरे स्थान पर
यूपी न्यूज़: पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा बी-पैक्स में सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा।
यूपी न्यूज़: पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा बी-पैक्स में सदस्यता महाभियान चलाया जा रहा है यह अभियान 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा। जनपद रामपुर में कुल 64 बी-पैक्स को कम से कम 17920 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष दिनांक 15.09.2023 तक 19404 सदस्य बनाये जा चुके हैं जो लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत की पूर्ति दिनांक 14.09.2023 को ही हो चुका है। यह भी उल्लेखनीय है कि सदस्यता अभियान में प्रति समिति सार्वधिक सदस्य बनाये जाने के दृष्टिकोण से जनपद रामपुर का पूरे प्रदेश में पिलीभीत के बाद दूसरा स्थान है तथा तीसरे स्थान पर जनपद शांहजहाँपुर है। सदस्यता महाभियान का शुभारंभ प्रदेश स्तर पर 01 सितम्बर लखनऊ से मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मन्त्री द्वारा अभियान का सुभारम्भ कर पोर्टल का लांच किया गया था।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सहकारिता रामपुर डा. गणेश गुप्ता ने बताया कि इस सदस्यता महाभियान में अभी तक रामपुर प्रति समिति औसत रूप से 300 से भी अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं। जनपद में प्रतिसमिति कम से कम 500 सदस्य समितियों से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है जिसे 30 सितम्बर 2023 तक पूर्ण करना है। कृषक बन्धुओं से आमजन से अनुरोध है कि नजदीकि सहकारी समितियों से सदस्यता ग्रहण कर सहकारी समितियों के माध्यम से दी जाने वाली विविध प्रकार की योजनाओं का लाभ उठायें। यह भी अवगत कराना है कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को सबसे कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराता है की भी कृषक सदस्य समिति का सदस्य बनकार मात्र 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार समितियों के माध्यम से दी जाने वाली अन्य सुविधायें जैसे जनसुविधा केन्द्र के रूप में, उर्वरक वितरण के रूप में, बीज वितरण के रूप में, अपने कृषक सदस्यों को लाभ देती है।