railway station collapsed : कन्नौज में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे काम कर रहे करीब 20 मजदूर मलबे में दब गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया। यूपी के कन्नौज में शनिवार की दोपहर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग के नीचे काम कर रहे करीब 20 मजदूर मलबे में दब गए।
जिससे वहां हड़कंप मच गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए राहत-बचाव के निर्देश दिए गए। आनन-फानन में राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। टीम ने अब तक छह मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बाकी मजदूरों का रेस्क्यू जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी राहत-बचाव कार्य जारी है, जल्द ही अन्य मजदूरों को भी मलबे से बाहर निकाल लिया जाएगा।
हादसा शनिवार दोपहर करीब 3 बजे का है। उस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में अमृत योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक लेंटर भारभरकर ढह गया। जिससे उसके नीचे काम कर रहे करीब 25 मजदूर उसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का लेंटर गिरने से उसके मलबे में करीब 20 मजदूर दब गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अफसर मौके के लिए रवाना हो गए। इसके अलावा जीआरपी और RPF की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत राहत बचाव कार्य अभियान चलाया। वहीं मौके पर एसडीआरएफ को भी लगाया गया है। अभी तक मलबे से 6 मजदूरों को निकला जा सका है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं अन्य की तलाश की जा रही है। हादसे की सूचना पर मंत्री असीम अरुण, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है। बचाव का काम जारी है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :-
1 thought on “रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत गिरी, 20 मजदूर मलबे मे दबे”