COVID-19 : कोरोना संक्रमण से हिमाचल में दो मरीजों की मौत
COVID-19 : हिमाचल प्रदेश में सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोरोना संक्रमण एक फिर डराने लगा है। कोरोना संक्रमण ने 2 और लोगों की जान ले ली है। उक्त दोनों मरीज
COVID-19 : हिमाचल प्रदेश में सर्दी का मौसम शुरू होते ही कोरोना संक्रमण एक फिर डराने लगा है। कोरोना संक्रमण ने 2 और लोगों की जान ले ली है। उक्त दोनों मरीज आईजीएमसी शिमला के कोविड वार्ड में भर्ती थे। मृतकों में एक 69 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के करसोग का रहने वाला था जबकि 68 वर्षीय व्यक्ति कुल्लू जिला के आनी का रहने वाला था।
उक्त दोनों मरीज कुछ दिन पहले भी आईजीएमसी में भर्ती हुए थे तथा उनकी रिपोर्ट एक दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। इसके चलते उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। यहां दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले जुलाई माह में कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हुई थी जो कि मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बसहेड़ा की रहने वाली थी। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 4222 के करीब पहुंच गया है।(एजेंसी)