Health News : हल्दी एक बहुत ही गुणकारी, गैस्ट्रोइंस्टस्टाइनल संबंधी समस्याएं दूर होती हैं

Health News : मसालों में हल्दी एक बहुत ही गुणकारी और स्वास्थ्यवर्धक है। इससे गैस्ट्रोइंस्टस्टाइनल संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं।

Health News : हल्दी एक बहुत ही गुणकारी, गैस्ट्रोइंस्टस्टाइनल संबंधी समस्याएं दूर होती हैं

Health News : मसालों में हल्दी एक बहुत ही गुणकारी और स्वास्थ्यवर्धक है। इससे गैस्ट्रोइंस्टस्टाइनल संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं। भारतीय किचन में ऐसे कई मसाले मौजूद जो स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं, उन्हीं में से एक हल्दी भी है। हल्दी में पाए जाने वाले वाले औषधीय गुण सेहत को कई तरह के फायदे देते हैं। इसमें मौजूद करक्यूमिन नाम का कैमिकल पदार्थ जोड़ों का दर्द दूर करने, सूजन कम करने और गतिशीलता सुधारने में मदद करता है। इसका सेवन करने से गैस्ट्रोनाइटिल के लक्षण जैसे ब्लोटिंग और अपच को कम करने में मदद करती है।

हाल ही में एक्सपर्ट्स ने एक रिसर्च की जिसमें पाया कि हल्दी का सेवन करने से गैस्ट्रोइंस्टस्टाइनल संबंधी समस्याएं कम होती हैं। अपनी रिसर्च में उन्होंने 206 लोगों के 3 ऐसे ग्रूप शामिल किए जिन्हें अपच की समस्या थी। पहले ग्रूप के लोगों के 20 मिलीग्राम ओमीप्रेजोल दिन में एक बार दी, दूसरे ग्रूप को 250 मिलीग्राम करक्यूमिन के कैप्सूल चार बार दिए और तीसरे ग्रूप को दोनों ओमियोप्रजोल और करक्यूमिन के कैप्सूल दिए। आठ हफ्ते बाद तीनों ग्रूप के लोगों को एक जैसे लक्षण नजर आए जैसे दर्द, डकार आना, दिल में जलन और ब्लोटिंग की समस्या हुई।

top 10 health benefits of turmeric or haldi: बड़े काम की है हल्दी, इन गंभीर  बीमारियों से दिलाती है तुंरत निजात - India TV Hindi

एक्सपर्ट्स के अनुसार, करक्यूमिन अपच की समस्या को कम करने में बेहद लाभकारी साबित हुई हालांकि उसके कुछ साइड इफेक्ट भी थे लेकिन फिर भी यह पेट संबंधी समस्याओं में काफी फायदेमंद साबित हुई। शोधकर्ताओं ने बताया कि अभी इस पर और अध्ययन जरुरी है ताकि करक्यूमिन के फायदे और नुकसान पता लगाए जा सकें। इस पर अभी और रिसर्च की जरुरत है। ऐसे लोग जिन्हें अपच की समस्या है उन्हें एक बार करक्यूमिन का सेवन जरुर करना चाहिए। इसके अलावा शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें गैस्ट्रोइंस्टस्टाइनल के लक्षण हैं उन्हें करक्यूमिन का सेवन बिना किसी एक्सपर्ट्स के सलाह के नहीं करना चाहिए।

हल्दी की गांठ से कर लें ये उपाय, काम में आ रही बाधा होगी दूर - turmeric  upaye for wealth and prosperity-mobile

करक्यूमिन के सप्लीमेंट्स के भी कुछ हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। साल 2018 के शोध में 35 करक्यूमिन सप्लीमेंट्स में लेड मौजूद था। इसके अलावा इन प्रोडक्ट्स में कुछ खतरनाक टॉक्सिक पदार्थ जैसे टोलिन(एक ऐसा केमिकल जो पेंट, नेलपॉलिश और गैसोलिन) में पाया जाता है हालांकि जब इन सब पदार्थों का टेस्ट हुआ तो पता चला कि इस्तेमाल करने के लिए यह सही है। काफी सारे करक्यूमिन सप्लीमेंट्स में पीपरीन भी मौजूद था जिसके कारण करक्यूमिन का इस्तेमाल करना थोड़ा नुकसानदायक हो सकता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि हल्दी और करक्यूमिन दोनों ऐसे डाइटरी सप्लीमेंट्स हैं जिन पर सबसे ज्यादा स्टडी हुई है।(एजेंसी)