दांतों में कीड़ा लगने पर करें ये घरेलू उपचार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Health News : भोजन करने के बाद ब्रश न करने से दांतों में कीड़ा लग जाता है. दांतों में कीड़ा लग जाने के बाद दर्द भी होती है. नीम की दातुन करने से दांत में होने वाली कई बीमारियां समाप्त हो जाती हैं. प्रतिदिन नीम की दातुन करने से दांतों में आने वाली बदबू समाप्त हो जाती है.

दांत में कीड़ा लगना। आमतौर पर ये समस्या ज्यादातर लोगों को हो जाती है. दांत में लगे कीड़े से छुटकारा पाने के लिए सरसों के तेल में हल्दी का पाउडर और नमक मिलाना है. एक पेस्ट तैयार करना है. फिर पेस्ट को ब्रश से कीड़े वाली जगह पर लगाना है.

दांतों

बदलता मौसम के कारण दांत की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप नीम की दातुन का प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं तो दांत से आने वाली बदबू समाप्त हो जाएगी दातुन करने से दांतों में कीड़े नहीं लगेंगे.

दांतों

आजकल अधिकांश लोगों के दांतों में कीड़ा लग गया है. जिससे दांत खराब हो जाता है.ऐसे में घरों में उसे की जाने वाली फिटकरी आपके दांतों के लिए वरदान साबित हो सकती है दांतों की सड़न रोकने में फिटकरी मदद करती है. फिटकरी का पाउडर और सेंधा नमक को मिक्स करके पेस्ट तैयार करने उसके बाद अपने दातों को साफ करें नहीं लगेंगे कीड़े

दांतों

दांत में कीड़े लग जाने के बाद दांतों में दर्द होने लगती है. इससे दर्द से आराम पाने में लौंग का तेल आपकी मदद कर सकता है आपको इस तेल को दांत पर कुछ देर तक लगाना है. ऐसे ही छोड़ना होता है. रोजाना ऐसा करने पर आपके दांत से कीड़ा निकलने के साथ दर्द में भी आराम मिल सकता है.

दांतों

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश कुमार सचान ने जानकारी देते हुए बताएं कि दांतों में परिया हो जाने के कारण दांतों में खून व बदबू आने लगती है. इससे छुटकारा पाने के लिए आधा चम्मच नमक में सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं टूथब्रश से दांत साफ़ करें नीम की पत्तियों को पीसकर रस निकालें. इसे मसूड़ों के चारों तरफ़ लगाएं. 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से कुल्ला करें ऐसा करने पायरिया समाप्त हो सकती है.

दांतों

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. khulasapost.in किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :-

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool