रामपुर में बारिश से आफत; मकानों और दुकानों में घुसा पानी, इस सरकारी विभाग के कागज भी भीगे 

रामपुर। रामपुर में हुई भीषण बारिश से जहां मकानों और दुकानों के अंदर पानी भर गया था वहीं बापू माल स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में दो-दो फिट पानी भर गया जिससे विभाग के फर्नीचर को तो नुकसान हुआ ही हैं साथ सरकारी कागज भी भीग गये। 

रामपुर में बारिश से आफत; मकानों और दुकानों में घुसा पानी, इस सरकारी विभाग के कागज भी भीगे 

रामपुर। रामपुर में हुई भीषण बारिश से जहां मकानों और दुकानों के अंदर पानी भर गया था वहीं बापू माल स्थित लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में दो-दो फिट पानी भर गया जिससे विभाग के फर्नीचर को तो नुकसान हुआ ही हैं साथ सरकारी कागज भी भीग गये। 

रविवार को सुबह से लगातार हुई बारिश ने रामपुर का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। भीषण बारिश के बाद जहां शहर के मौहल्लों व सड़कों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई वहीं लोगांें के घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया जिससे भारी नुकसान हुआ हैं। वहीं बापू माल के निकट लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड कार्यालय में बरसात का पानी दो-दो फिट खड़ा गया।

यहां देखें VIDEO- 

https://youtube.com/shorts/64pKNU57MKE?si=WxllPjvuXsyvqJQP

सूचना मिलते ही एक्सईन कृष्ण वीर सिंह  अपने जेई व स्टाफ के साथ कार्यालय पहुंच गये लेकिन जब तक बरसात के पानी अपना उपद्रव मचा चुका था। एक्सईन कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि बरसात के पानी पूरे कार्यालय परिसर में घुस गया था जिस कारण कार्यालय का फर्नीचर व सरकारी कागजात खराब हो गये हैं। उन्होने बताया कि रविवार को सड़कों के गड्डा मुक्त अभियान की टीम रामपुर आई हुई थी जिनके साथ वह निरीक्षण कर रहे थे तभी शाम को सूचना मिली कि कार्यालय परिसर में पानी घुस गया हैं। सूचना मिलते ही उन्होने सभी जेई व स्टाफ को मौके पर बुला लिया और काफी मशक्कत के बाद सरकारी फाइलों को पानी से निकाला। उन्होने बताया कि सड़क अनुबंध रिकार्ड व क्लास-4 के रिकार्ड के कागज खराब हो चुके हैं अब धूप निकलने के बाद देखा जायेगा  कि सरकारी कागजों को कितना नुकसान हुआ हैं।