Gujarat News : पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया और शादी की लालच देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया
Gujarat News : शहर के चांदखेडा की एक युवती को पहचान छिपाकर विधर्मी शख्स ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी की लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया|
Gujarat News : शहर के चांदखेडा की एक युवती को पहचान छिपाकर विधर्मी शख्स ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी की लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया| लेकिन जब पीड़ित युवती को पता चला कि शख्स शादीशुदा भी है तब उसने एफआईआर दर्ज करवा दी| पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की है| मेहसाणा जिले की मूल निवासी 29 वर्षीय वर्षीय युवती फिलहाल अहमदाबाद के चांदखेडा में रहती है|
युवती ने पिछले साल नार्कोटिक्स विभाग में सब इंस्पैक्टर की लिखित परीक्षा पास की थी और उसके बाद शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी| उसे ट्रेनिंग के लिए एक कोच की जरूरत थी| तब सोशल मीडिया के जरिए बीके खान नामक शख्स से संपर्क हुआ| बीके खान मिशन फिट इंडिया नामक संस्था चलाता है| बीके पठान ने ना सिर्फ अपनी पहचान छिपाई बल्कि एक्स आर्मीमेन होने का युवती को बताया|
युवती जब कोचिंग के लिए जाती तब विधर्मी शख्स उससे निजी जीवन के बारे में सवाल करता और उसे बुरी नजर से देखता था| उस दौरान शख्स ने युवती से कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता| एक दिन शख्स ने कहा कि वह जूनागढ़ से गाड़ी चलाकर आया जिससे काफी थक चुका है| ऐसा कहते हुए युवती को होटल में ले गया|
जहां युवती माहवारी में होने के बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए| युवती जब शख्स के घर पहुंची तो शख्स के विधर्मी होने और विवाहित होने का पता चला| बीके खान की बीवी के साथ युवती का झगड़ा भी हुआ| बीके खान की वास्तविकता सामने आने के बाद युवती ने चांदखेडा पुलिस थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी बीके खान को गिरफ्तार कर लिया है| एससी एसटी सेल मामले की जांच कर रही है|