Train Accident : हादसे में 4 या‎त्रियों की मौत हुई, 100 से अ‎धिक घायल

Train Accident : बीती रात नॉर्थ ईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसे में 4 या‎त्रियों की मौत हुई,जब‎कि 100 से अ‎धिक घायल हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भती कराया गया है

Train Accident : हादसे में 4 या‎त्रियों की मौत हुई, 100 से अ‎धिक घायल

Train Accident : बीती रात नॉर्थ ईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसे में 4 या‎त्रियों की मौत हुई,जब‎कि 100 से अ‎धिक घायल हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भती कराया गया है,‎जिसमें से कुछ की छुट्टी कर दी गई है। हालां‎कि कुछ यात्री गंभीर रुप से घायल है उनका इलाज चल रहा है। राहत एवं बचाव दल लगातार काम कर रहा है। प्रत्यक्षद‎र्शियों का कहना है ‎कि हादसे के बाद भी या‎त्रियों में डर बना हुआ था। कई लोग सीट के नीचे तो कुछ लोग टॉपलेट में ‎छिपे हुए थे। ‎‎‎जिन्हे बड़ी मु‎श्किल से ‎निकाला गया है।या‎त्रियों का कहना है ‎कि घटना के उस एसी बोगी में करीब-करीब सभी लोग सो चुके थे। इस बीच उन्‍हें झटके लगने लगे।

लोग बर्थ से नीचे की ओर गिरने लगे. लोगों ने करीब 15 मिनट तक इन झटकों को महसूस किया। हादसा इतना भयानक था कि कोई टॉयलेट, तो कोई बर्थ और कोई खिड़की के नीचे फंस गया था. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Five killed in Bihar train derailment, sabotage ruled out

ट्रेन हादसे की की चीख पुकार काफी दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंचे। उन्होंने फटाफट लोगों की मदद करनी शुरू कर दी. ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने बताया कि मंजर बहुत खराब था। हम लोग तो अभी सोच भी नहीं पा रहे कुछ. सभी लोग खाना खाकर आराम कर रहे थे। सभी खुश थे। हमारा खाना आने वाला था। इसलिए हम उसके इंतजार में बैठे थे। हम यही बात कर रहे थे कि ट्रेन में आगे के कोच नए और अच्छे लगे हैं। हमारा कोच भी अच्छा होना चाहिए था।

इतने में तेज गड़गड़ाहट हुई। हमें लगा कि ट्रेन की स्पीड बढ़ाई गई है। लेकिन, कुछ ही पलों में बोगी पलट गई। इसके बाद कोच में चीख-पुकार मच गई। लोग रो रहे थे। हमें बहुत दुख लग रहा है। एक अन्य पुरुष यात्री ने बताया कि अचानक से झटका महसूस हुआ. हमने पहले सोचा कि इस तरह के झटके ट्रेन में लगते रहते है। कुछ देर में बिजली चली हुई। पहले हम दाएं हाथ की तरफ गिर गए, फिर बाईं तरफ जा गिरे। तब पता चला कि कोच पलट गया है। ट्रेन की रफ्तार भी ज्यादा नहीं थी। हादसे के बाद हमें तुरंत फर्स्ट एड दिया गया। इंजेक्शन लगाया गया।

हादसे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात 9.35 बजे नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद कई बोगी पटरी से उतर गईं। बता दें ‎कि बिहार के बक्‍सर में दिल्‍ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्‍तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए कामाख्‍या (असम) को जाने वाली नॉर्थ ईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन बुधवार रात को दुर्घटनाग्रस्‍त गई थी, ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी हुई और 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि सौ से अ‎धिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।(एजेंसी)