South Film Industry : सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो का ट्रेलर जारी
South Film Industry : साउथ की फिल्म लियो का ट्रेलर जारी हो चुका है। निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म का दर्शकों को इंतजार है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय,
South Film Industry : साउथ की फिल्म लियो का ट्रेलर जारी हो चुका है। निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म का दर्शकों को इंतजार है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज ने साथ-साथ काम किया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म भी लोकेश कनगराज की सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) की दुनिया से जुड़ी होगी।
हाल ही में इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज किया गया। ये पैन इंडिया मूवी है। इस वजह से ये मूवी हिंदी में भी रिलीज होगी। इसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने हिंदी में भी धमाकेदार ट्रेलर जारी किया है। जारी हुआ थलापति विजय और तृषा कृष्णन स्टारर मूवी लियो के ट्रेलर में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी खतरनाक अंदाज में दिखे है।
साथ ही मूवी में अर्जुन सरजा और अर्जुन दास भी खूंखार अंदाज में नजर आए हैं। तमिल फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज के करियर की ये छठी फिल्म है। इससे पहले फिल्म निर्देशक ने अब तक सभी मूवीज हिट दी है। जाहिर है इस वजह से लोकेश कनगराज की मूवी लियो का क्रेज तमिल सिनेमा में सातवें आसमान पर है। बीती दफा निर्देशक लोकेश कनगराज कमल हासन के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी विक्रम को लेकर आए थे। जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इस मूवी का क्रेज हिंदी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त रहा था।
अब लोकेश कनगराज फिल्म लियो से थियेटर्स हिलाने की तैयारी में हैं।दिलचस्प बात ये है कि थलापति विजय और तृषा कृष्णन को जोड़ी लियो में पूरे 14 साल बाद दिखेगी। इससे पहले दोनों सितारे मूवी घिल्ली में नजर आए थे। थलापति विजय और तृषा कृष्णन की ऑन स्क्रीन जोड़ी तमिल सिनेमा की हिट जोड़ी है। इस वजह से भी मूवी को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड हैं। ये मूवी 19 अक्टूबर के दिन सिल्वर स्क्रीन पर तहलका करने की तैयारी में है। इस बीच फिल्ममेकर्स ने थलापति विजय की फिल्म लियो का धांसू प्रमोशन फिल्म के ट्रेलर से शुरू किया है।(एजेंसी)