Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़ में 12 से 17 लोगों के मरने की खबर आ रही है। लेकिन, सरकार अभी इस बारे में कुछ नहीं कह रही है। भगदड़ की घटना के करीब छह घंटे बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट कर कहा- स्नान शांति से चल रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें। इससे पहले मेला क्षेत्र में तैनात के अफसर ने भी कहा कि घेराबंदी टूटने की वजह से कुछ लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है और कोई गंभीर स्थिति नहीं है।
लेकिन श्रद्धालु और मीडिया के लोग जो आंखोंदेखी या आपबीती बयान कर रहे हैं, उसमें वे परिजनों के मारे जाने, लाशें देखने की बातें कर रहे हैं। साथ ही, बड़े पैमाने पर अव्यवस्था की बात भी सामने आ रही है। आम लोगों के साथ-साथ कई संत भी कह रहे हैं कि मेला प्रशासन का सारा ध्यान वीआईपी पर लगा है, आम लोगों की परेशानी पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। कई अखाड़ों ने भव्य तरीके से स्नान का कार्यक्रम रद कर दिया है।
सीएम योगी ने सुबह करीब आठ बजे यह ट्वीट किया:
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
सीएम योगी ने यह नहीं बताया कि क्या अफवाह चल रही है और न ही अफसर की बात पर स्थिति स्पष्ट की। योगी के ट्वीट से पहले मेला क्षेत्र में तैनात अफसर आकांक्षा राना ने कहा था कि बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए और कोई गंभीर बात नहीं है। राना की बात सुनिए:
लेकिन श्रद्धालु और मीडिया के लोग जो कह रहे हैं उससे साफ लग रहा है कि भगदड़ से मौतें भी हुई हैं। एक एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने पत्रिका को बताया कि 17-18 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि चार शव तो वह खुद ले गए हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें :–
बड़ी खबर: प्रयागराज स्पेशल ट्रेनो की रद्द होने की अफवाह झूठी
