टी20 में टॉप-5 घातक गेंदबाज, राशिद खान ने रचा इतिहास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Top 5 bowlers T20 : टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर काबिज हो गए हैं।

टी20

राशिद खान

अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान ने एसए20 के क्वालीफायर-1 में ‘करामाती’ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनया। एमआई केप टाउन का हिस्सा राशिद ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ दो विकेट चटकाए। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 461 टी20 मैचों में 633 विकेट हैं। उनका औसत 18.07 का है। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर इतिहास रचा। राशिद एसए20 और आईपीएल समेत दुनिया की अलग-अलग लीग में खेलते हैं।

टी20

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 24.40 की औसत से 582 विकेट हासिल किए। उन्होंने 2006 से 2024 तक कुल 546 टी20 मैच खेले।

टी20

सुनील नरेन

लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 536 टी20 मैचों में 21.60 की औसत से 574 शिकार किए हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं।

टी20

इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर टी20 क्रिकेट में 531 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक 428 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 19.99 का औसत है। 46 साल होने के होने जा रहे ताहिर एक्टिव प्लेयर हैं। वह एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स में थे।

टी20

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 444 टी20 मुकाबलों में 492 शिकार किए हैं। इस दौरान शाकिब का औसत 21.49 का रहा।(एजेंसी)

ये भी पढ़ें :–

अमेरिका से लौटे 104 भारतीय,अवैध प्रवासियो को अमृतसर मे उतारा

 

 

Khulasa Post
Author: Khulasa Post

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool